भारत का गहना

By: Apr 18th, 2017 12:01 am

( डा सत्येंद्र शर्मा, चिंबलहार, पालमपुर )

दिव्य प्रकृति शृंगार करती, प्रति पल इसे सजाती,

हिम आच्छादित पर्वतमाला, चांदी सी बिखराती।

कलकल करते झरने बहते, नदियां बल खातीं,

यौवन रूप छिपाती हैं, बालाएं शर्मातीं।

सदा अग्रसर युवक-युवतियां, आगे बढ़ते जाते,

क्या किसान क्या बागबान, गीत प्रगति के गाते।

आग नहीं बरसाता अंबर, शीतल है सुखदायी,

मंद सुगंध समीर वह रही, नित वसंत लाई।

घर-घर से निकलते सैनिक, वीर, सिपाही, प्रहरी,

मातृभूमि की रक्षा करते, देशभक्ति अति गहरी।

शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, सड़कों का क्या कहना !

हिम का आंचल सदा अग्रणी, भारत का है गहना।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App