महिला मंडल भवन को अढ़ाई लाख

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

अर्की —  जनंसपर्क अभियान के तहत विधायक गोविंद शर्मा ने ग्राम पंचायत घनागुघाट के घनागु गांव का दौरा किया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा उन्हें शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस विधानसभा क्षेत्र की पूर्ण रूप से अनदेखी की है, जिसका खामियाजा सरकार को आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अर्की में 123 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। विधायक ने कहा कि घनागु- पिपलुघाट सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़़क योजना के तहत पक्का किया जाएगा। विधायक ने कहा कि अर्की क्षेत्र के लिए विधायक प्राथमिकता में 200 हैंडपंप डाले गए हैं, जिन्हें पानी की कमी वाले क्षेत्रों में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घनागु से अर्की कालेज के लिए कालेज बस की मांग को प्रदेश के परिवहन मंत्री के समुख रखा जाएगा। उन्होंने घनागु गांव में महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए विधायक निधि से 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की तथा साथ ही महिला मंडल को ऐच्छिक निधि से 10,000 रुपए देने का ऐलान किया। विधायकने इसके बाद दाड़ला में बाडुबाडा मंदिर में चल रही कथा में शिरकत की तथा मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए तथा शौचालय के निर्माण के 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर घनागुघाट के पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी, दावटी की प्रधान रीता देवी, उपप्रधान रतन लाल, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य बालक राम शर्मा, किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनशा राम ठाकुर, ओबीसी प्रकोेष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, युवा मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य राकेश गौतम, बीडीसी सदस्य हीरा पाल, लेखराम ठाकुर, बलदेव , चेतराम ठाकुर, लेखराज, धर्मा व हेतराम शर्मा आदि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App