मिनटों में स्वाह हो गई मेहनत की कमाई

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

ऊना —  हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत घालूवाल में स्थित प्रवासियों की करीब 30 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई। इसके साथ ही घालूवाल निवासी पवन कुमार की करीब आठ कनाल में गेहूं जलकर राख हो गई, वहीं वरुण मैहतो की एक बकरी जिंदा आग में जल गई। आग की इस घटना में तीन लाख का नुकसान बताया जा रहा है। तहसीलदार हरोली विजय राय के निर्देशों पर कानूनगो रामस्वरूप व पटवारी सलोह सहित नायब तहसीलदार ऊना कुलदीप धीमान ने घटनास्थल का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की तीन गाडि़यों ने इस पर काबू पाया। दमकल विभाग से कर्मचारी कर्मचंद, करतार सिंह, राजीव, गुरमेल सिंह, छिंदू, अजीत कुमार, राजेंद्र, तिलकराज ने आग पर काबू पाया और साथ लगती संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जिस समय आगजनी की घटना हुई, तो सभी प्रवासी कामकाज के लिए बाहर गए हुए थे। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी प्रवासी अपनी-अपनी झुग्गियों के पास पहुंचे। अपनी आंखों के सामने ही अपने आशियानों को जलता देख प्रवासियों में चीखों पुकार का महौल हो गया। बेबस प्रवासी दहकती आग के आगे खुद का अपाहित महसूस कर रहे थे, जब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया तक तक तो सारा कुछ जलकर राख हो गया था। दो दर्जन से अधिक झुग्गियां कुछ ही मिनटों में राख के ढेर में तबदील हो चुकी थी। तहसीलदार हरोली विजय राय ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर अधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट भी बनकर कुछ ही समय में आ जाएगी। पीडि़तों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इन परिवारों पर टूटा कहर

आगजनी की इस घटना में अरवीन कुमार, उज्जित, धीरज, सातोनाम, अरुण कुमार, जाजो कुमार, भूषण कुमार, जगदीश कुमार, वीरगी कुमार, ज्वाला सिंह, सलेसा कुमार, शंकर मैहतो व सूचत मैहतो सहित 30 प्रवासियों की झुग्गियां आग की भेंट चढ़ी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App