मुश्किल घडि़यों में भी संयमशील

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

(गुरमीत राणा, खुंडियां, कांगड़ा)

गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की नौ घंटे कड़ी पूछताछ की खबर वाकई हर हिमाचली शख्स को अचंभित कर गई। यदि पार्टीबाजी से ऊपर उठकर इनसानियत की नजर से देखा जाए, तो एक 85 वर्ष के व्यक्ति से इतने घंटे पूछताछ करना जायज नहीं कहलाया जा सकता। पता नहीं, वीरभद्र सिंह किस माटी के बने हैं, वरना कभी तो उनकी बेटी की शादी के दिन उन पर छापेमारी, कभी उम्र के इस पड़ाव पर साढ़े तीन घंटे खड़े होकर बजट पेश करना और अब यह नौ घंटे की ईडी के समक्ष पूछताछ। यह सब सहन करना एक सामान्य इनसान के वश की बात नहीं है। अगर उनकी जगह इतनी आयु का कोई व्यक्ति इतनी प्रताड़ना झेलता, तो कब का संयम खो बैठता, परंतु आज तक एक बार भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वीरभद्र सिंह ने संयम खोया हो। इस आयु में इतने घंटे पूछताछ होने पर तो कोई सच्चा व्यक्ति भी झूठ स्वीकार करने को मजबूर हो जाए। फैसला कल को चाहे जो भी हो, परंतु वीरभद्र सिंह के व्यक्तित्व से एक बात सीखी जा सकती है कि मुश्किल से मुश्किल घडि़यों में भी इनसान को संयमशील होना चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App