मेधावी छात्रों को बांटी डिग्रियां

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

पंचकूला कालेज में दीक्षांत समारोह में शिक्षा विभाग के सचिव ने किया शुभांरभ

पंचकूला —  युवा सशक्तिकरण तथा शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की अहम भागीदारी है, ये शब्द उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव डाक्टर महावीर सिंह द्वारा गवर्नमेंट कालेज सेक्टर-एक में आयोजित 25वें दीक्षांत व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर कहे। डाक्टर महावीर सिंह ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को कहा कि युवाओं को सशक्तिकरण करना चाहिए, ताकि वे संपूर्ण राष्ट्र निर्माण में अपना अतुलनीय सहयोग एवं पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सफलता प्राप्त की है। प्रधान सचिव ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। उन्होंने कालेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ विद्यार्थियों की उपलब्धियों की काफी प्रशंसा की। इस मौके पर  प्रधान सचिव डाक्टर महावीर सिंह ने सेक्टर-एक कालेज के न्यूजलैटर कैंपस बज्ज के तृतीय संस्करण को रिलीज किया। यह न्यूज लैटर पत्रकारिता और जनसंचार के विद्यार्थी हर छह माह बाद प्रकाशित करते हैं, जिसमें कालेज में होने वाली गतिविधियों को शामिल किया जाता है। इसमें पत्रकारिता के स्नातक व स्नातकोत्तर  विद्यार्थी शिक्षकों के मार्गदर्शन में इसकी अभिकल्पना, लेआउट इत्यादि तैयार करते हैं। 366 विद्यार्थियों को कार्यक्रम में उपाधियां, डिग्री प्रदान की गई, जिसमें एमए के 60, बीएससी-33,बीसीए-24, बीएमसी से 18 और बीएम-18 और बीकॉम से 109 विद्यार्थी शामिल किए गए। कालेज के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार रोल ऑफ  ऑनर की उपलब्धि पाने वाले 27 विद्यार्थियों, 37 को कालेज कलर और 111 को कालेज में विशिष्ट पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App