मॉडर्न वर्कशॉप का काम लटका

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

नालागढ़  —  परिवहन निगम नालागढ़ डिपो में आधुनिक सुविधाओं से लैस बनने वाली मॉडर्न वर्कशॉप धन के अभाव में अटकी पड़ी है। बताया जाता है कि परिवहन निगम की वर्कशॉप के समीप इस आधुनिक वर्कशॉप के बनने से नालागढ़ डिपो के अधीन बसों के रखरखाव व मरम्मत का कार्य सुचारू रूप से होना है, लेकिन इस मॉडर्न वर्कशॉप के लिए केंद्र से धनराशि अभी तक मुहैया नहीं हुई है, नतीजतन परिवहन निगम की यह भावी योजना सिरे नहीं चढ़ सकी है। बताते हैं कि नई बनने वाली मॉडर्न वर्कशॉप के लिए जमीन ट्रांसफर का कार्य प्रोसेस में चला और इसके लिए जमीन भी ट्रांसफर हो चुकी है, लेकिन इसके लिए धनराशि उपलब्ध नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम नालागढ़ डिपो को आधुनिक वर्कशॉप से जुड़ने के लिए अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि इस मॉडर्न वर्कशॉप के लिए जमीन का प्रोसेस पूरा हो चुका है, लेकिन इसके निर्माण के लिए धन का अभाव आ गया है। बताया जाता है कि इस वर्कशॉप में जेएनआरयूएम और नालागढ़ डिपो के अधीन आने वाली बसों की रखरखाव एवं मर मत का काम होगा। नालागढ़ डिपो में मौजूदा समय में 120 बसें है, जिनमें जेएनआरयूएम के बसें भी शामिल है। इन बसों का उचित रखरखाव करने के लिए मौजूदा वर्कशॉप कम पड़ गई है, वहीं कई बार कलपूर्जों की भी कमी यहां खलती रही है। बताते हैं कि कई बार कलपुर्जों की कमी के कारण बाहर से सामान मंगवाना पड़ता है। लेकिन मॉड्रर्न वर्कशॉप बनने से जहां बसों की मरम्मत व रखरखाव का काम सही ढंग से होना है, वहीं आधुनिक वर्कशॉप बनने से कलपुर्जों की कमी भी पूरी होनी है। इसके लिए परिवहन विभाग नालागढ़ मौजूदा वर्कशॉप के बैक साइड वाली जगह में आधुनिक वर्कशॉप बनाई जानी है, जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है, केवल इसके लिए धनराशि का प्रावधान होना शेष है। इस मॉडर्न वर्कशॉप बनने से सभी समस्याओं का भी हल होना है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में लोगों की संख्या और आवाजाही पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है और अपने गंतव्य तक आने जाने में बसों में लोग सफर करते हैं। एचआरटीसी के डीएम दलजीत सिंह ने कहा कि नालागढ़ की मॉडर्न वर्कशॉप के लिए केंद्र से पैसा आना शेष है और धनराशि का प्रावधान होते ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App