मोदी के साथ बैठेंगे धूमल शांता-नड्डा-सत्ती और राणा

By: Apr 26th, 2017 12:02 am

शिमला— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर शिमला में मंगलवार को एसपीजी ने सुरक्षा मामलों को लेकर रिहर्सल की। प्रधानमंत्री जिस रूट से गुजरेंगे उस रूट पर रिहर्सल की गई। सीएम के काफिले में चलने वाले वाहन किस तरह से रिज मैदान तक पहुंचेंगे इसके लिए यहां सभी वाहनों को कौरकेट के रूप में रिज तक पहुंचाया गया। जहां-जहां रूट में बाधा आई, वहां पर एसपीजी ने आवश्यक निर्देश दिए, जिसमें बिजली की तारों को भी हटाया गया है। एसपीजी ने ये भी तय कर दिया है कि कितने लोग रिज पर होने वाली रैली के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच पर बैठेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, सांसद शांता कुमार, नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती और पवन राणा मंच पर मोदी के साथ बैठेंगे। इनके अलावा वहां किसी को इजाजत नहीं दी गई है। एसपीजी ने यहां सुरक्षा के इंतजामों को परखा। इसके लिए अनाडेल से रिज तक वाहनों का काफिला लाया गया, वहीं जुब्बड़हट्टी में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App