यमुनानगर में 300 यूनिट खून जुटाया

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

यमुनानगर —  स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में युगप्रर्वतक बाबा गुरबचन सिंह जी व अन्य संतों की याद में मानव एकता दिवस समागम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जोनल इंचार्ज टेक चंद ने की। इस उपलक्ष्य में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर में 300 यूनिट रक्त जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा एकत्रित किया गया।  इसमें एसडीएम जगाधरी भारत भूषण कौशिक ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व रक्तदान शिविर का उद्घाटन अपने कर कमलों से किया। मुख्यातिथि का स्वागत जोनल इंचार्ज टेक चंद ने पुष्प गुच्छ देकर व सफेद दुप्पटा पहना कर किया। इस अवसर पर निरंकारी भाई-बहनों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। सुबह से ही रक्तदान देने वालों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। इस अवसर रक्तदाताओं को धन्यवाद कार्ड, प्रमाण पत्र व पौष्टिक अल्पाहार दिया गया। एसडीएम द्वारा रक्तदाताओं के बीच जाकर उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता ने बताया कि 24 अप्रैल को ही फाउंडेशन द्वारा ऐसे ही रक्तदान शिविर पूरे भारतवर्ष में 75 स्थानों पर लगाए गए है और हरियाणा में पांच स्थानों पर यह शिविर लगाए गए है तथा आज इन शिविरों में लगभग 30 हजार यूनिट एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 1986 से 2016 तक 5046 रक्तदान शिविरों में 869161 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। इस अवसर पर अनेको वक्ताओं, गीतकारों व कवियों ने अपनी भावनाएं प्रस्तुत कर बाबा गुरबचन ंिसंह जी को याद किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सजंय सैणी ने किया। इस मौके पर जिला भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सत्संग उपरांत साध संगत के लिए लंगर की समुचित व्यवस्था की गई, जिसे श्रद्धालुओं ने बढ़ी श्रद्धा से ग्रहण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App