यातायात नियमों से रू-ब-रू करवाए छात्र

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

तलवाड़ा – यातायात संबंधी नियमों का पालन करके ही आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उक्त विचार सोमवार को एसडी सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा में आयोजित सेमिनार के दौरान बलविंदर सिंह एसएचओ तलवाड़ा ने व्यक्त किए। स्कूल की एनएसएस यूनिट द्वारा रोड सेफ्टी रूल्स पर आयोजित  सेमिनार में एसएचओ बलविंदर ने कहा कि सड़क से संबंधित मूल नियमों का ईमानदारी से पालन किया जाए तो दुर्घटनाएं कम होंगी। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क संबंधी नियमों की पालना करने हेतु छोटे-छोटे टिप्स देते हुए गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट बांधने, चौराहे पर हमेशा गाड़ी की रफ्तार कम करने, 18 से कम उम्र वालों को ड्राइव न करने, गलत साइड से ओवरटेक न करने व हेल्मेट पहन कर ही दोपहिया वाहन चलाने की सलाह दी। प्रिंसीपल देशराज शर्मा ने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते हमें देश के हर कानून की जानकारी होनी चाहिए। श्री शर्मा ने यातायात नियमों की पालना पर आयोजित सेमिनार में उपस्थित मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी जरा सी लापरवाही न सिर्फ  हमारी, बल्कि दूसरों की भी जान ले सकती है। एएसआई जोत सिंह तथा एएसआई अशोक कुमार ने भी विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई। सेमिनार के दौरान स्कूल के विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App