रहाणे बल्लेबाजी से संतुष्ट

By: Apr 26th, 2017 12:04 am

मुंबई — मौजूदा आईपीएल में वह भले ही बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हों, लेकिन राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे अपने योगदान से खुश हैं। रहाणे अभी तक दसवें सत्र में सिर्फ एक अर्द्धशतक (48 गेंद में 60 रन) बना सके हैं, जो पांच अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था। रहाणे ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा कि मैं अपनी बल्लेबाजी से खुश हूं। विकेट पर समय बिताना अहम है। फिलहाल मैं गेंद को बखूबी पीट रहा हूं और खुश हूं। हम जब तक जीत रहे हैं, मैं अपने योगदान से खुश हूं। उन्होंने कहा कि टेस्ट से टी-20 प्रारूप में ढलना मानसिक संयोजन की बात है और मैंने वह बखूबी किया। मुंबई को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने उन्हें जीत से वंचित कर दिया। आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर की बजाय उनादकट को देने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि 19वें ओवर के बाद जब स्मिथ, मैं और माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) बात कर रहे थे कि किसे गेंद सौंपी जाए तो हमने उनादकट पर सहमति जताई। शार्दुल के पास रफ्तार है, लेकिन हम बल्लेबाजों को वह रफ्तार देना नहीं चाहते थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App