राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, देहरा

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

पूनम राणा प्रिंसीपल

cereerउपमंडल देहरा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रदेश के अग्रणी स्कूलों में एक अहम स्थान रखती है। इस स्कूल आसपास की पंचायतों के लगभग 500 छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। स्कूल में तकरीबन 35 शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ  है तथा लगभग 25 कमरे व 2 सभागार हैं। सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्कों का विशेष प्रबंध है। स्कूल के चारों तरफ  चारदीवारी की गई है। इस विद्यालय की स्थापना सन् 1942 में हाई स्कूल के रूप में हुई थी। सन् 1989 में दस जना दो की कक्षाएं शुरू की गईं। स्कूल इस वर्ष में अपनी स्थापना की डायमंड जुबली मनाने जा रहा है। स्कूल में सांइस, आर्ट्स व कॉमर्स विषय पढाए जाते हैं। परीक्षा परिणाम हमेशा ही शत- प्रतिशत रहता है। गत वर्षों  में स्कूल के बोर्ड परीक्षा में परिणाम शत- प्रतिशत रहने के साथ प्रियंका व गोपेश ने बोर्ड की मैरिट सूची में चौथा व दसवां स्थान अर्जित किया है। वर्ष 2014-15 में विद्यालय के सोलह छात्र व वर्ष 2015-16 में दस छात्रों द्वारा बोर्ड से लैपटॉप अर्जित किए गए हैं। इस वर्ष विद्यालय को सराहनीय परीक्षा परिणाम हेतु माननीय शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रशस्ति पत्र सौंपा गया है। स्कूल में बेहतर शिक्षा हेतु अत्याधुनिक साइंस लैब, बेहतर कम्प्यूटर, शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास रूम्ज, आईपी लैब 26 कम्प्यूटर  से सुसज्जित है। स्कूल में एक साइंस पार्क और हर्बल पार्क विकसित किया गया है। कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त समय में विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इस विद्यालय के नाम को तब भारत के नक्शे पर पहचान मिली, जब एक छात्र को सोनी टीवी पर चल रहे कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में शामिल होने का मौका मिला । सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ छात्रों को दिया जाता है। स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। बैडमिंटन, वालीबाल, रेस्लिंग, कबड्डी, फुटबाल इत्यादि खेलों में प्रतिभागी जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं। वर्ष 2016-17 सत्र में जूडो व बॉक्सिंग में स्कूल के छात्रों शिवालिका व आर्यन ने प्रदेश में सिल्वर मेडल जीते। पाइका खेलों में भी  बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है।   सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी स्कूल के बच्चों ने प्रदेश स्तर तक क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिला स्तरीय व प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं, एनएसएस कैंप, स्काउट गाइड कैंप आदि का सफलतापूर्वक आयोजन करने का जिम्मा भी कई बार यह स्कूल निभा चुका  है। स्कूल में उपमंडलीय स्तर की लाइब्रेरी है, जिसमें बच्चों के अलावा क्षेत्र के लोग रोज ‘दिव्य हिमाचल’ समेत अन्य समाचार पत्रों व पत्रिकाओं को पढ़ने आते हैं । स्कूल में बच्चों की सुविधा हेतु एक कैंटीन भी खोली गई है। इसके अलावा स्कूल में एनएसएस, स्काउट गाइड, वोकेशनल शिक्षा, एनर्जी क्लब और  डिजाजटर प्रबंधन भी है, जिनके द्वारा समय- समय पर प्रशिक्षण कैंप लगाए जाते हैं। वोकेशनल शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को हर वर्ष विभिन्न कंपनियां स्कूल कैंपस से ही प्लेसमेंट कर रही हैं। प्रिंसीपल पूनम राणा के प्रयासों से इस स्कूल को एक मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जा रहा हैं। जिनके कार्य की सराहना करते हुए प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 में उनको राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी वर्ष दिल्ली में स्थित ग्लोबल   टीचर फाउंडेशन द्वारा उन्हें बेस्ट प्रिंसीपल का इनाम देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा डिजाजटर प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष 2012 में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट स्कूल   का परितोष प्राप्त किया जा चुका है। यहां से निकले बहुत से शिक्षार्थियों ने ऊंचे पदों पर अपनी सेवाएं देकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

– नरेश भाटिया, देहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App