राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधन, सोलन

By: Apr 5th, 2017 12:07 am

सरताज सिंह राठौर प्रिंसीपल

cereerराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधन उपमंडल अर्की के प्रसिद्ध बाड़ीधार के आंचल में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-88 बिलासपुर-शिमला से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। विद्यालय की स्थापना वर्ष 1948 में प्राथमिक पाठशाला के रूप में हुई थी, जिसमें इलाके के बुद्धिजीवियों स्व. नागरू देवी (भूमि दानकर्ता), स्व. कपूरू राम बट्टू, स्व. संतराम गुप्ता, स्व. वैद्य हरिराम गौतम, पंडित रामलाल (लाला धर्मा), प्रधान अच्छरा राम आदि ने सराहनीय व अग्रणी भूमिका अदा की थी। आज इन सभी दिव्य विभूतियों को पुनः स्मरण कर समाज की ओर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वर्ष 1960 में इस विद्यालय को राजकीय उच्चतर विद्यालय का दर्जा मिला, जो कि जिला महासू में स्थापित पाठशालाओं में से एक थी। सन् 1986 में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्थानीय लोगों के संघर्ष के बाद इस विद्यालय को दस जमा दो के रूप में स्तरोन्नत किया गया। यह वह समय था, जब अर्की तहसील में केवल    मात्र दो ही स्कूल थे और अर्की उपमंडल के अतिरिक्त जिला बिलासपुर व मांगल क्षेत्र के विद्यार्थी भी शिक्षा ग्रहण करने आते थे। इस समय विद्यालय में लगभग 30 कमरे, आईटीसी तथा कम्प्यूटर लैब, वर्चुअल क्लासरूम, पुस्तकालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। दस जमा दो स्तर पर विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय के अतिरिक्त हैल्थ केयर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, कम्प्यूटर विज्ञान में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा लगभग 450 विद्यार्थी अध्यययनरत हैं। एक अतिरिक्त विज्ञान भवन का निर्माण करवाना प्रस्तावित है, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से भी अवगत करवाया जा सके। यद्यपि विद्यालय में एक बड़े खेल मैदान की कमी खलती है, फिर भी छात्रों को चुनिंदा खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और भविष्य में मैदान की सुविधा के लिए प्रधानाचार्य प्रयासरत हैं।  शैक्षणिक स्तर मे भी यह विद्यालय गौरव का प्रतीक रहा है और कई विद्यार्थियों ने बोर्ड की मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। स्कूल की पब्लिक लाइब्रेरी भी शैक्षणिक माहौल बनाने में मददगार है, जिसमें लगभग तीन हजार पुस्तकें हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ सहित कई समाचार पत्र, पत्रिकाएं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर प्रतिभा को निखारने का कार्य करती है। इस स्कूल में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, ग्रीन फ्यूचर ईको क्लब के यूनिट कार्यरत है, जो कि छात्रों में व्यक्तित्व विकास व सामाजिक, नैतिक व राष्ट्रीय जम्मेदारियों की भूमिका के प्रति प्रेरित करते हैं। स्कूल के छात्र भी सभी अतिरिक्त गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर इन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने इस विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लए कई महत्त्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं, जिनमें समानांतर अंगे्रजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करना, विज्ञान भवन का निर्माण, अतिरिक्त विषय संगीत व भूगोल की सुविधा, छात्रों की संख्या बढ़ाना, अभिभावकों की संतुष्टि तथा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना आदि प्रमुख हैं, जिसके लिए इलाके के बुद्धिजीवियों की बैठक बुलाकर एक योजना तैयार की गई है। प्रधानाचार्य को पूरी आशा है कि यह विद्यालय जल्दी ही अभिभावकों, बुद्धिजीवियों, विभाग व सरकार की मदद तथा शिक्षकों की अनुभवी टीम के सहयोग से नई बुलदियों को छू कर लक्ष्यों को प्राप्त करने में कामयाब होगा।

– मुकेश कुमार, सोलन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App