रामशहर-नेरली-ब्राह्मणा सड़क के अच्छे दिन

By: Apr 24th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर-नेरली-ब्राह्मणा की सड़क अब चकाचक बनेगी। इस 26 किलोमीटर मार्ग की अपग्रेडेशन होगी, जिसमें सड़क के कई तंग मोड़ की चौड़ाई का भी कार्य होगा, वहीं इसकी मैटलिंग टायरिंग करके इसे पूरी तरह से दुरुस्त बनाया जाएगा। ग्रामीणों की चिरलंबित मांग परवान चढ़ने वाली है और इस मार्ग पर लोक निर्माण विभाग नालागढ़ द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत 11 करोड़ 39 लाख की धनराशि खर्च की जा रही है, जिसके टेंडर कॉल किए जा रहे है। इस मार्ग के दुरुस्त बनने से करीब अढ़ाई दर्जन गांवों की 6500 आबादी को सीधा लाभ मिलेगा, जिन्हें आवागमन सहित अपनी नकदी फसलों को मंडी तक लाने में सहूलियत मिलेगी। नालागढ़ विस क्षेत्र के तहत 26 किलोमीटर रामशहर-नेरली-ब्राह्मणा मार्ग अब अपग्रेड होगा, जिससे ग्रामीणों को अब चकाचक सड़क का लाभ मिलेगा। यह सड़क मार्ग खस्ता हालत में आ गया है और कई जगह से यह मार्ग तंग भी है। ऐसे में इस मार्ग के सुधारीकरण को लेकर 11.36 करोड़ की धनराशि से इसे पूरी तरह से जहां दुरुस्त बनाया जाएगा, वहीं इस मार्ग की वाइडनिंग भी होगी। बता दें कि उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र के लोग नकदी फसलों पर निर्भर करते है और मुख्यालय सहित अन्य जगह को आवागमन के लिए इसी मार्ग का सहारा लेते है, लेकिन इस मार्ग पर गड्ढे उभर आए है और बरसात के दिनों में इस मार्ग से गुजरना काफी मुश्किलों भरा हो जाता है और कई जगहों पर स्लिप आ जाते है, जिससे यह मार्ग पूरी तरह से खस्ता हो चुका है। इस मार्ग के दुरुस्त बनने से क्षेत्र के नेरली, गेवा, बहरोटा, धालमू, धोनी, धेरड़ी, गहलू, बकोटा, झार, कप्लेहड़, सिलोन, बटेड़, कट्टल, मालम, नेरली चनाला, बालम, क्यारडू़, चड़ोग, परवा, साई, नेरली ब्राहमणा, धरमाणा, बुखारी, कटटल कुसरी सहित आसपास के अन्य गांवों की करीब 6500 आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। विभाग के मुताबिक जहां यह मार्ग तंग है, वहां इसकी वाइडनिंग की जाएगी और अपग्रेडेशन के तहत इसमें कलवर्ट भी लगाए जाएंगे और 20 एमएम की थिक लेयर से इसे पूरी तरह से पक्का बनाया जाएगा, वहीं ड्रेनेज की भी माकूल व्यवस्था की जाएगी,। इस संबंध में पीडब्लयूडी नालागढ़ मंडल के अधिशाषी अभियंता संजीव अग्निहोत्री ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत इस 26 किलोमीटर मार्ग की अपग्रेडेशन का कार्य होगा, जिसमें मैटलिंग टायरिंग सहित ड्रेनेज की उचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने इसके टेंडर कॉल कर दिए है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App