रैली के बाद कांग्रेस के आखिरी दिन शुरू

By: Apr 26th, 2017 12:04 am

जेपी नड्डा बोले, ऐतिहासिक होगा मोदी का शिमला आगमन

NEWSशिमला— केंद्रीय मंत्री ने जेपी नड्डा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं व जनता मे अभूतपूर्व उत्साह है, जिसे देखते हुए यह रैली ऐतिहासिक साबित होने वाली है। इस रैली के पश्चात कांग्रेस के अंत की शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी हिमाचल आए, यहां के लोगों ने उन्हें सर-आंखों पर बिठाया। उन्होंने कहा कि पहले लोकसभा चुनावों में चारों सीटें भाजपा की झोली में डालीं, अब फिर से प्रधानमंत्री ऐसे मौके पर आ रहे हैं, जब विधानसभा चुनावों को कुछ ही समय बचा है। उन्होंने कहा कि भाजपा फिर बहुमत से जीत हासिल करेगी। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी नेताओं, वर्कर्ज व आम लोगों में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बेहद खुशी है। लिहाजा यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी। इससे पूव श्री नड्डा ने मंगलवार को कुसुम्पटी में मंडल भाजपा द्वारा आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर उनके साथ सांसद वीरेंद्र कश्यप, पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा, उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी, बिहारी लाल शर्मा, प्रेम ठाकुर, हीरानंद कश्यप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान पर श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया संपूर्ण स्वच्छता अभियान मात्र प्रतीकात्मक न बने, इसके लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे बढ़कर इस कार्य को निरंतरता के साथ कर समाज में उदाहरण प्रस्तुत करें, क्योंकि राजनीतिक जीवन में कार्यरत प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह कर्त्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करे।

प्रदेश सरकार के काम से लोग निराश

जेपी नड्डा ने कहा कि जनता प्रदेश सरकार के कारनामों से त्रस्त हैं और इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लोग कृतसंकल्प है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App