रोहतांग में बर्फबारी, 30 तक बूंदाबांदी

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

अप्रैल में बिगड़े मौसम ने बढ़ाई बीआरओ की दिक्कतें

कुल्लू – अप्रैल में जिस तरह से रोहतांग दर्रे पर बर्फबारी हुई है, उससे सड़क सीमा संगठन का कार्य भी काफी बढ़ गया है। रविवार रात रोहतांग दर्रे पर हल्का हिमपात हुआ। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे कि किसानों व बागबानों का काफी नुकसान हुआ है। रोहतांग सड़क मार्ग पर विभिन्न जगहों पर हिमखंड भी गिर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने पैदल रोहतांग पार करने वाले लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने लोगों को सलाह दी है कि खराब मौसम के दौरान रोहतांग दर्रा पार करने का जोखिम न उठाएं। प्रशासन ने पैदल दर्रा पार करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कोकसर और मढ़ी में बचाव चौकियां भी स्थापित की हैं। प्रशासन ने लोगों से आह्वान भी किया है कि जो भी लाहुलवासी रोहतांग दर्रा आर-पार करता है, वह बचाव चौकियों में अवश्य अपना नाम दर्ज करवाएं, ताकि प्रशासन को भी यह ध्यान में रहे कि कौन व्यक्ति रोहतांग दर्रा पार कर रहा है। रोहतांग दर्रे पर अप्रैल में बर्फबारी से बीआरओ का काम भी काफी बढ़ गया है। बीआरओ ने दोनों छोरों को आपस में जोड़ दिया है।  उपायुक्त लाहुल-स्पीति देवा सिंह नेगी ने खबर की पुष्टि की है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए फिर बदला पूर्वानुमान

शिमला  – मौसम विभाग का पूर्वानुमान फिर से बदला है। सोमवार को जारी पूर्वानुमान में अब विभाग ने समूचे प्रदेश में 30 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की संभावना जताई है, जबकि रविवार को जारी किए गए पूर्वानुमान में विभाग ने राज्य के मैदानी इलाकों में 29 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहने की उम्मीद जताई थी। 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश रिकार्ड की गई। मनाली व झंडूता में 22.2, जुब्बल में 15, केलांग में नौ और शिमला में सात सेंटीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, नाहन, ऊना और कांगड़ा में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई। बारिश से ऊना, कांगड़ा को छोड़कर शेष हिमाचल के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री की और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट रिकार्ड की गई है। कांगड़ा व ऊना के पारे में एक से दो डिग्री का उछाल आंका गया है। सोमवार को शिमला में अधिकतम तापमान 22.4, सुंदरनगर में 31.1, भुंतर में 26.6, कल्पा में 14.2, धर्मशाला में 30.8, ऊना में 37, नाहन, में 32.2, सोलन में 28.5 और कांगड़ा में 33.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि समूचे प्रदेश में 30 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App