वाकनाघाट के ढाबों पर छापे

By: Apr 23rd, 2017 12:20 am

जेपी के छात्र बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा

NEWSसोलन — वाकनाघाट स्थित जेपी विश्वविद्यालय के 68 छात्रों के बीमारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा वाकनाघाट व आसपास के ढाबों पर छापामारी की गई  तथा इस दौरान दूषित खाद्य पदार्थ बेचने वाले ढाबों से खाद्य वस्तुओं के सैंपल भी भरे गए। विभाग द्वारा इन ढाबों मालिकों को चेतावनी जारी की गई है कि यदि दूषित जल व खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़े गए तो तुरंत प्रभाव से ढाबों पर ताला लगा दिया जाएगा। वहीं जेपी विश्वविद्यालय में भी इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में मैस में पक रहे खाने पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। हालांकि इस बात का पता स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल के बाद ही पता चल सकेगा कि बच्चे किस वजह से बीमार हुए थे। बताया जा रहा है कि खाद्य वस्तुओं के सैंपल की रिपोर्ट सोमवार तक आ जाएगी। रिपोर्ट के बाद ही इस मामले में जांच आगे बढ़ सकेगी। इसके अलावा पानी के सैंपल भी विश्वविद्यालय से लिए गए हैं। पानी के सैंपल की रिपोर्ट भी दो सप्ताह के बाद आएगी। वहीं कंडाघाट अस्पताल में उपचाराधीन छात्रों को अस्पताल से घर भेज दिया गया है। बीमारी की सूचना मिलते ही छात्रों के अभिभावक देश के विभिन्न राज्यों से अपने बच्चों का कुशलक्षेम पूछने के लिए जेपी विश्वविद्यालय व अस्पताल के चक्कर काटते रहे। दिन भर विश्वविद्यालय व अस्पताल में अभिभावकों का जमावड़ा लगा रहा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बताया कि खाद्य वस्तुओं के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने बताया कि वाकनाघाट व आसपास के क्षेत्रों में स्थित सभी ढाबों की जांच जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App