वाटर वेंडिंग मशीन नहीं, शोपीस

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

ऊना –  पंजाब राज्य के सरहंद रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ऊना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध-सस्ता और शीतल पेयजल मुहैया करवाने की योजना अधर में लटक चुकी है। रेलवे द्वारा पंजाब राज्य के रेलवे स्टेशन सरहंद की तर्ज पर ऊना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध-सस्ता और शीतल पेयजल मुहैया करवाने के लिए इंडियन रेलवे कै टरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन लिमिटेड की ओर से पिछले करीब दो माह पहले वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है, लेकिन वर्तमान में ऊना रेलवे स्टेशन यह मशीन मात्र शोपीस ही बनी हुई है। ऊना रेलवे स्टेशन पर यह मशीन धूल फांक रही है। यात्रियों को इस मशीन का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऊना रेलवे स्टेशन पर रेलवे की ओर से स्थापित की गई वाटर वेंडिंग मशीन अंब, चुरुड़ू, ऊना रेलवे स्टेशन पर नहीं है, वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब राज्य के रेलवे स्टेशन नंगल, आनंदपुर, किरतपुर, भरतगढ़, रोपड़, मियांपुर, कुराली, मरिंडा, न्यू मरिंडा, नगवां व बस्सी पठाना में यह वाटर वेडिंग मशीन नहीं है। इसके बाद सरहंद रेलवे स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन का यात्रियों को लाभ मिल पाता है। ऊना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेलवे द्वारा एक रुपए में 300 मिलीलीटर, दो रुपए में 500 मिलीलीटर, तीन रुपए में एक लीटर, चार रुपए में दो लीटर, पांच रुपए में पांच लीटर (कंटेनर प्राइस) और एक रुपए में 300 मिलीलीटर, तीन रुपए में 500 मिलीलीटर, पांच रुपए में एक लीटर, आठ रुपए में दो लीटर, 20 रुपए में पांच लीटर (रिफिल प्राइस) के हिसाब से पानी मुहैया करवाने की योजना थी, लेकिन यह योजना अभी तक सिरे नहीं चढ़ पाई है।

टंकियां हैं, पर पानी नहीं होता

ऊना रेलवे स्टेशन पर अपने गंतव्य तक जाने के लिए ऊना के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों के यात्री भी पहुंचते हैं, जिसके रेलवे की ओर से यहां पर वाटर वेडिंग मशीन स्थापित की गई, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सके, लेकिन वर्तमान में यह सुविधा ही असुविधा बन चुकी है। हालांकि रेलवे स्टेशन में पानी की टंकियां भी स्थापित हैं। इसके अलावा वाटर कूलर भी स्थापित किया गया है, लेकिन कई बार पानी की टंकियों में पानी नहीं होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App