विनीत चौधरी ने तलब किए सचिव

By: Apr 25th, 2017 12:20 am

जन शिकायतों पर कल लेंगे बैठक, वरिष्ठ आईएएस अफसर ने दिखाई पद की अहमियत

NEWSशिमला— सरकार से सीधे टकराने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनीत चौधरी ने अब अपने पद की ताकत दिखानी शुरू कर दी है। विनीत चौधरी को कैट के निर्देशों के बाद सरकार को प्रधान सलाहकार जन शिकायत बनाना पड़ा, जिसे पहले निष्क्रिय जैसा पद माना जा रहा था, लेकिन इस पद की अहमियत को बताते हुए प्रधान सलाहकार जन शिकायत विनीत चौधरी ने विभागीय सचिवों को तलब कर लिया है। सूत्रों के अनुसार जन शिकायत विभाग के प्रधान सलाहकार ने 26 अप्रैल को सचिवालय में विभागीय सचिवों की बैठक बुलाई है और सभी को इसमें शामिल रहने के लिए कहा गया है। यह अलग बात है कि कितने सचिव खुद इस बैठक में उपस्थित रहेंगे, परंतु उनको बुलाया गया है। जन शिकायत निवारण मामलों को सरकार में उतनी अधिक तवज्जो नहीं दी जा रही है, लेकिन जनता की सुविधा के लिए सरकार ने यह प्रकोष्ठ खोला है, जिसे अलग से विभाग बनाया गया है। सचिवालय से इसकी कारगुजारी चलाई जाती है। सरकार ने जनता को शिकायतों के लिए ई-शिकायत पोर्टल की सुविधा दी है और ये सीधे रूप से जन शिकायत निवारण विभाग के अधीन हैं। बताया जाता है कि विभागों द्वारा ई-शिकायतों का निपटारा उतनी अधिक मात्रा में नहीं हो पा रहा है, जितनी जल्दी होना चाहिए। ऐसे में जन शिकायत निवारण के प्रधान सलाहकार विनीत चौधरी ने विभागीय कार्यप्रणाली को ई-प्रक्रिया में तेजी लाने के मकसद से बैठक बुला ली है। बैठक में सचिवों से उनके विभागों में ई-शिकायतों का ब्यौरा लिया जाएगा और पूछा जाएगा कि कौन सा विभाग किस स्तर तक इन शिकायतों को निपटा रहा है। सभी सचिवों से बैठक में इसका विस्तृत ब्यौरा लाने को कहा गया है।

काडर में सबसे वरिष्ठ

विनीत चौधरी यहां काडर में सबसे वरिष्ठ हैं। बावजूद इसके वह मुख्य सचिव नहीं बन पाए। इसके खिलाफ वह कैट में भी गए, जहां से उन्हें कुछ राहत मिल सकी और यहां प्रधान सलाहकार के पद पर उन्हें लगाया गया। उन्हें मुख्य सचिव जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं, परंतु विभाग वैसे नहीं हैं। ऐसे में जन शिकायत विभाग को ही प्रभावशाली दिखाया जा रहा है और विभागीय सचिवों को तलब किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App