वैज्ञानिकों ने ढूंढी मेमोरी बढ़ाने की दवा

By: Apr 23rd, 2017 12:06 am

NEWSवैज्ञानिकों ने भूलने की बीमारी की दवा खोज ली है। यह दवा दिमाग से संबंधित बीमारियों समेत भूलने की दिक्कत को दूर करने में वरदान साबित होगी। वैज्ञानिकों ने जिन दो नई दवाओं की खोज की वह इनसान के दिमाग से संबंधित समस्याओं के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह दवा इनसानों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगी, क्योंकि पहले से ही कुछ बीमारियों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल के टॉक्सीकोलॉजी विभाग की एक शोधकर्ता ने इस कामयाबी पर मीडिया से खुशी जाहिर की है। इस नई दवा का प्रयोग चूहों में किया गया, जो सफल रहा। अगले दो-तीन सालों इसका प्रयोग इनसानों में किए जाने की संभावना जताई गई है। दिमाग की कोशिकाओं में जब कोई वायरस पहुंचता है तो वह कोशिका में बनने वाले प्रोटीन को नियंत्रित करने लगता है। ऐसा होने कोशिका प्रोटीन का निर्माण बंद कर देती है और कुछ समय बाद खुद को समाप्त कर लेती है। ऐसी कोशिका को फिर से जीवत करने का कोई उपाय नहीं था। इस दवा से किसी नई दिमाग की नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद मिलती है। इससे पहले 2013 में भी ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने दावा किया था कि उसने जानवरों में दिमाग की कोशिकाओं से मृत होने से रोक दिया था। बाद में कहा गया कि इस दवा का इस्तेमाल इनसानों में संभव नहीं है।

शोध से उत्साहित ब्राउन

इस नई दवा की खोज के बारे में अल्जाइमर सोसाइटी के डा. डाउग ब्राउन का कहना है कि वह इस पूरे शोध और प्रयोग से काफी उत्साहित हैं। जैसे इन नई दो दवाओं में से एक पहले से ही डिप्रेशन को ठीक करने के लिए इस्तेमाल हो रही है, लेकिन धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल कम हो जाएगा। वहीं एक दूसरे विशेषज्ञ ने कहा कि यह बहुत ही जरूरी और चौंका देने वाला शोध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App