शिमला पहुंचे केंद्रीय मंत्री नड्डा

By: Apr 25th, 2017 12:04 am

पीएम की रैली व्यवस्था पर किया मंथन, धूमल से भी मंत्रणा

NEWSशिमला— केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सोमवार शाम शिमला पहुंच गए। पीटरहॉफ में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की व्यवस्था को लेकर मंथन किया है। इस दौरान उन्होंने पार्टी पर आधारित गतिविधियों को लेकर भी नेताओं से बातचीत की है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल की भी आपस में बातचीत हुई है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। केंद्रीय योजनाओं पर आधारित कार्यों की समीक्षा पर आधारित यह बैठक बताई जा रही है, जिसमें राज्य को दिए गए केंद्रीय प्रोजेक्ट्स की प्रगति के बारे में फीडबैक लिया जाएगा। मंगलवार को जेपी नड्डा भाजपा द्वारा गठित व्यवस्था समिति के साथ रिज का दौरा करेंगे, जहां 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आने का कार्यक्रम है। यही नहीं, रोड शो की व्यवस्था को भी परखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डा. अंबेडकर चौक से रिज मैदान तक रोड शो का कार्यक्रम बताया जा रहा है। बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों के लिए पार्टी ने पूरा दमखम लगा दिया है। सुरक्षा के नजरिए से प्रदेश सरकार व केंद्रीय खुफिया एजेंसियां चप्पे-चप्पे को छान रही हैं। भाजपा की राजधानी में बढ़ती गतिविधियों से सियासी तापमान भी बढ़ता हुआ दिख रहा है।

मोदी के कार्यक्रम पर फीडबैक लेंगे सीएम

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जो केरल दौरे पर हैं, उनके मंगलवार को शिमला पहुंचने की सूचना है। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक सहित मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर आधारित फीडबैक भी अफसरों से लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App