शिमला पहुंचे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

By: Apr 26th, 2017 12:04 am

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

NEWSशिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह मंगलवार को शिमला पहुंच गए। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे से जुड़ी तैयारियों की वह समीक्षा करेंगे। बुधवार को ही वह दीनदयाल उपाध्याय की नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन करेंगे, वहीं परिमहल में भी ऐसा ही कार्यक्रम निर्धारित है। यही नहीं, स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड की बैठक भी रखी गई है। शाम के वक्त एचपीयू में वह किन्नौर छात्र संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में नहीं बैठे। उन्होंने सीधे होलीलॉज का रुख किया, जहां उनसे मिलने वालों का जमघट लगा हुआ था। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट में उड़ान कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे, वहीं उनका एयरपोर्ट पर भी स्वागत करेंगे। रिज पर क्योंकि भाजपा की राजनीतिक रैली है, लिहाजा मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं होंगे। उधर, मुख्यमंत्री पूर्व राजनयिक व ट्रिब्यून न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व. बीके नेहरू की धर्मपत्नी शोभा नेहरू के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वह 109 वर्ष की थीं।

ज्ञापन सौंपने की तैयारी

प्रधानमंत्री को प्रदेश सरकार की तरफ से एक ज्ञापन भी सौंपने की तैयारी है। इसमें विशेष, औद्योगिक पैकेज, रेल परियोजनाओं पर तेज गति से कार्य करने का आग्रह किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल के लंबित मामलों को सुलझाने की वकालत हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App