समसामयिकी

By: Apr 19th, 2017 12:20 am

सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज

NEWSउदीयमान भारतीय शटलर बी साई प्रणीत ने हमवतन खिलाड़ी के श्रीकांत को सिंगापुर ओपन फाइनल में पराजित कर अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता। दुनिया के 30वें नंबर के प्रणीत ने श्रीकांत को 350,000 डालर इनामी राशि के टूर्नामेंट के फाइनल में 54 मिनट में 17-21 21-17 21-12 से हराया। प्रणीत के करियर का भी यह पहला सुपर सीरीज खिताब है। यह अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के इतिहास में पहली बार है, जब दो भारतीय खिलाड़ी सुपर सीरीज फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेले हों और यह मुकाबला काफी रोमांचक भी रहा। गोपीचंद अकादमी में ट्रेनिंग ले चुके दोनों खिलाडि़यों को एक दूसरे के खेल की पूरी जानकारी थी और दोनों हर तरह से एक दूसरे को पस्त करने के लिए प्रयासरत रहे। पहले गेम में श्रीकांत ने कुछ कोण लेते शॉट खेलते हुए सटीक स्मैश की मदद से अंक जुटाऐ। साथ ही प्रणीत के फोरहैंड शॉट को शानदार रिटर्न से कई अंक हासिल किए। फाइनल में दोनों ही भारतीय खिलाडि़यों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई।

श्रीकांत ने पहला गेम जीता, लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए। प्रणीत ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 17-21 से गेम अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में भी प्रणीत ने अपनी लय बनाए रखी और 17-21 से गेम जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। पहले गेम की शुरुआत दोनों के बीच रोमांचक रही। एक समय दोनों खिलाडि़यों का स्कोर 5-5 से बराबरी पर था, लेकिन श्रीकांत ने लगातार चार अंक हासिल करते हुए अपनी बढ़त 9-5 कर ली। यहां से श्रीकांत ने प्रणीत को एकबार भी बराबरी करने का मौका नहीं दिया और पहला गेम 21-17 से जीत लिया। पहला गेम हारने और दूसरे गेम में एक समय 2-7 से पिछड़ने के बाद प्रणीत ने अचानक गियर बदला और आक्रामकता तेज कर दी। प्रणीत ने पहले स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया। गेम में दोनों के बीच एक-एक अंक के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली। 13-14 से पीछे चल रहे प्रणीत ने अगले आठ अंक अर्जित करने के दौरान श्रीकांत को सिर्फ तीन अंक लेने दिए और 21-17 से जीत हासिल की। दूसरा गेम जीत मैच में बराबरी पर आ खड़े हुए प्रणीत ने तीसरे गेम की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ की। पहले  दो अंक हासिल करने वाले श्रीकांत इसके बाद प्रणीत के आगे जरा भी नहीं टिक सके। प्रणीत ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जल्द ही 10-3 से बड़ी बढ़त ले ली। श्रीकांत ने थोड़ा संघर्ष तेज किया और प्रणीत को लगातार अंक लेने से रोका, लेकिन प्रणीत स्कोर का अंतर अंत तक कायम रखने में सफल रहे।

प्रणीत ने  श्रीकांत को 21-12 से करारी मात देते हुए न सिर्फ तीसरा गेम जीता बल्कि करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब भी हासिल किया। प्रणीत का अपने इस हमवतन खिलाड़ी के खिलाफ जीत का रिकार्ड 4-1 का था, जो अब 5-1 हो गया है। इससे पहले 2014 चाइना सुपर सीरीज प्रीमियर और 2015 इंडिया सुपर सीरीज जीतने के अलावा रियो ओलंपिक में भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। यह पहला अवसर है जबकि प्रणीत ने किसी सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई। वह जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के भी फाइनल में पहुंचे थे। चीन, इंडोनेशिया, डेनमार्क के बाद भारत चौथा ऐसा देश है, जिसके खिलाड़ी किसी सुपर सीरीज टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में आमने-सामने हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App