सरकारी संस्थानों में पेपरलैस वर्क

By: Apr 23rd, 2017 12:20 am

स्कूल शिक्षा बोर्ड की नई पहल, ईडीएचई नाम से बनाया वेब पोर्टल

NEWSऊना— प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षण संस्थानों में पेपर वर्क कम करने के लिए नई पहल शुरू की है, जिसके तहत शिक्षा विभाग ने विभाग की साइट पर ईडीएचई नाम से एक अलग वेब पोर्टल शुरू किया है। अब शिक्षा विभाग का कोई भी लिखित पत्र डाक से न जाकर ऑनलाइन ही विभाग की साइट पर जाएगा। शिक्षा विभाग की इस नई पहल को जहां डिजिटल इंडिया अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है, वहीं विभाग भी अब कम से कम पेपर वर्क करने की योजना बना रहा है। प्रदेश के सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को इस बारे में शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे जहां एक तरफ समय की बचत होगी, वहीं विभाग पर आर्थिक बोझ भी कम होगा। विभाग अब पेपरलैस वर्क पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। यदि कोई स्कूल किसी भी तरह की मांग शिक्षा निदेशालय को भेजना चाहता है, तो अब ऑनलाइन भेजी जा सकती है। यह वेब पोर्टल आपके द्वारा भेजे गए पत्र का स्टेटस भी दिखाएगा कि जिस ब्रांच में यह पत्र भेजना है, वहां यह पत्र पहुंच भी गया है या नहीं। शिक्षण संस्थान का मुखिया यदि कोई पत्र निदेशालय भेजता है, तो मॉनिटरिंग कर रहा कर्मचारी पत्र को संबंधित ब्रांच में भेजेगा, जिसके बाद संबंधित ब्रांच उस पर कार्रवाई करने के बाद ऑनलाइन ही इसे निदेशक के पास साइन होने के लिए भेजेगा। इसमें एक लाभ यह भी है कि यदि किसी कारणवश शिक्षा निदेशक कार्यालय में नहीं है, तो वे इस लैटर पर साइन कहीं से भी ऑनलाइन कर सकते हैं। शिक्षा विभाग के नोडल आफिसर नरेश कुमार ने बताया कि ऊना में इसे शुरू करने के लिए विशेष से ट्रेनिंग करवाई जाएगी। शिक्षा उपनिदेशक भूप सिंह ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।

स्कूल कर सकेंगे बजट की डिमांड

नोडल आफिसर नरेश कुमार ने बताया कि यह वेब पोर्टल द्गस्रद्धद्ग के नाम से है। यह पोर्टल विभाग की द्गस्रह्वष्ड्डह्लद्बशठ्ठद्धश्च.शह्म्द्द साइट पर ही चलेगा, जिसके लिए हर स्कूल को यू-डाइस कोड दिया गया है। इसके माध्यम से इस पर संस्थान संबंधित पत्र स्कैन करके डाले जा सकते हैं। स्कूल बजट की डिमांड भी सीधे निदेशालय में कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App