साइंस में निजी, आर्ट्स में छाए सरकारी स्कूल

By: Apr 26th, 2017 12:01 am

ओवरऑल रिजल्ट में गवर्नमेंट स्कूल के छात्र टॉप पर, साइंस में रैहन के ऋतिक ने गाड़े झंडे

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो की सभी संकायों की वार्षिक परीक्षाओं में आर्ट्स में सरकारी, जबकि साइंस और कॉमर्स विषय में प्राइवेट स्कूलों को दबदबा रहा है। आर्ट्स विषय के मैरिट में शामिल सभी 14 स्थानों में से 11 में सरकारी और मात्र तीन में ही प्राइवेट स्कूलों को स्थान मिल पाया है। वहीं, साइंस में प्राइवेट स्कूलों ने टॉप-टेन के कुल 27 स्थानों में 21 प्राइवेट स्कूलों, जबकि सरकारी स्कूल मात्र छह तक ही सिमट कर रह गए हैं। वहीं, कॉमर्स विषय में मुकाबला लगभग बराबरी पर ही रहा है, लेकिन कुल 14 स्थानों में से प्राइवेट के आठ और सरकारी स्कूलों के छह स्थान मिले हैं। जमा दो में ओवरआल टॉप मैरिट लिस्ट के पहले स्थान पर सरकारी स्कूल रैहन जिला कांगड़ा के ऋतिक कंदोरिया ने साइंस में कब्जा किया है, जिसके चलते जमा दो की ओवरऑल टॉपर में सरकारी स्कूल का कब्जा हो गया है। जमा दो के परिणामों में आर्ट्स विषय में सरकारी स्कूलों के छात्रों का जादू देखने को मिला है। टॉप-टेन के 14 में से 11 स्थान सरकारी स्कूलों के खाते में आए हैं। आर्ट्स विषय में सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट को पछाड़ दिया है। आर्ट्स में जीएसएसएस द्रंग जिला मंडी की नेहा ने मैरिट में पहला स्थान पाया है। इसके अलावा जमा दो साइंस विषय में प्राइवेट स्कूलों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में कुल 27 स्कूलों ने एंट्री मारी है, जिनमें से 21 निजी, जबकि मात्र छह पर ही सरकारी स्कूल काबिज हुए हैं। कॉमर्स विषय में कुल 14 छात्र मैरिट लिस्ट में हैं। इनमें आठ प्राइवेट स्कूल, जबकि छह सरकारी स्कूलों ने अपना स्थान बनाया है।

+2 साइंस की मैरिट लिस्ट      
स्थान     नाम        नंबर      स्कूल       जिला
पहला ऋतिक कंदोरिया 492 जीएसएसएस रैहन कांगड़ा
दूसरा निखिल कुमार 489 गुरुकुल स्कूल हमीरपुर हमीरपुर
तीसरा पीयूष ठाकुर 487 लिटिल एंजल पीएस मैहरे हमीरपुर
तीसरा अमोल शर्मा 487 किंग जॉर्ज पीएस नेरचौक मंडी
तीसरा आशीष बैंस 487 किड बड्स पीएस बिझड़ी हमीरपुर
चौथा निखिल ठाकुर 486 एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर हमीरपुर
चौथा ऋषभ मनकोटिया 486 जीएसएसएस ज्वाली कांगड़ा
चौथा गीतांजलि 486 डीएवी ऊना ऊना
पाचवां विवेक जोशी 484 माउंट एवरेस्ट स्कूल कुठारकलां ऊना
पाचवां मीनाक्षी ठाकुर 484 गुरुकुल स्कूल पक्काभरो ऊना
पाचवां अदित्री सिन्हा 484 ऐम पब्लिक स्कूल हमीरपुर हमीरपुर
पाचवां रजनी शर्मा 484 जीएसएसएस रैहन कांगड़ा
पांचवां अभिषेक शर्मा 484 जीएसएसएस घराना कांगड़ा
छठा सिमरन अग्रवाल 483 कोटेश्वर पीएस कुमारसेन शिमला
छठा आस्था कुमारी 483 आदर्श निकेतन पीएस सिरमौर
सातवा अजंलि धीमान 482 मिनर्वा स्कूल घूमारवीं बिलासपुर
सातवां रसल 482 जीएसएसएस मतलाहड़ कांगड़ा
सातवां विशाल शर्मा 482 हिम एकेडमी हमीरपुर हमीरपुर
सातवां कुसुम लता 482 अरुणोदय स्कूल मोहाल कुल्लू
आठवां कार्तिक 481 हिम एकेडमी हमीरपुर हमीरपुर
आठवां वंशिका 481 लिटिल एंजल स्कूल मेहरे हमीरपुर
नौवां अनिता ठाकुर 480 जीएसएसएस कोटली मंडी
नौवां आकृति शर्मा 480 मिनर्वा स्कूल घूमारवीं बिलासपुर
नौवां प्रियांश जस्वाल 480 हिम एकेडमी हमीरपुर हमीरपुर
नौवां अरूणदती 480 न्यू ईरा स्कूल छतड़ी कांगड़ा
दसवां श्वेता धीमान 479 मांउट एवरेस्ट कुठारकलां ऊना
दसवां शैलेजा ठाकुर 479 शिक्षा ज्योति स्कूल रूरान हमीरपुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App