सिकुड़ने लगी नालागढ़ की सड़कें

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों ने इतने पैर पसार दिए हैं कि शहर की सड़कें संकरी होकर रह गई है। जिसके चलते आम लोगों का शहर से गुजरना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। रेहड़ी-फड़ीधारकों द्वारा शहर की सड़कों के बीचोंबीच अपने उत्पादों को बेचने के लिए खड़ी की गई रेहड़ी-फड़ी से शहर के मार्ग इतने सिमट कर रह गए हैं कि आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि रेहड़ी-फड़ीधारकों के लिए एक विशेष स्थान का चयन होना चाहिए और दुकानदारों द्वारा शहर की सड़कों तक अपने उत्पाद रखकर बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगना चाहिए, तभी शहर की सड़कें खुली और चौड़ी दिखाई देगी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जानकारी के अनुसार नगर परिषद के अधीन आने वाले नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों का इतना दबदबा है कि इन्हें रोकने के लिए न तो प्रशासन, परिषद व पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं होता है। तीनों ही विभाग समय-समय पर इन रेहड़ी-फड़ीधारकों के खिलाफ कार्रवाई तो करते है, लेकिन इन रेहड़ी-फड़ीधारकों के इतने हौसले बुलंद है कि अपनी रेहडि़यां व फडि़यों या तो छुड़ा लेते हैं या फिर अपने लिए नई रेहड़ी-फड़ी का तुरंत इंतजाम कर लेते हैं और कार्रवाई के बाद दोबारा अपनी रेहड़ी-फड़ी लगा देते हैं। बताया जाता है कि शहर में अतिक्रमणकारियों का इतना शिकंजा है कि शहर के विभिन्न स्थलों पर अपने स्थान निश्चित कर रखे हैं। रही-सही कसर दुकानदारों द्वारा शहर की सड़कों पर उतरने और वाहनों की भारी आवाजाही ने पूरी कर ली है। खासकर अस्पताल मार्ग, बर्फानी चौक के पास तो भारी मात्रा में अतिक्रमण अपने चरम पर है। शहर के बाजारों में भारी मात्रा में भीड़ रहती है और लोग खरीददारी करने के लिए जाते हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी खरीददारी करने के लिए शहर का रूख करते हैं। ऐसी स्थिति में अतिक्रमणकारियों के पैर पसारने से शहर से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ता है। नगर परिषद नालागढ़ के ईओ सुधीर शर्मा ने कहा कि परिषद समय-समय पर अतिक्रमणकारियों को हटाती रहती है और उन्हें चेतावनी भी जारी करती है। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App