सीक्रेट रहेगा 9/11 संदिग्धों पर सीआईए का टॉर्चर

By: Apr 26th, 2017 12:02 am

वाशिंगटन — अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न अधिकार समूहों की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें 11 सितंबर के बाद सीआईए की ओर से चलाए गए प्रताड़ना कार्यक्रम से जुड़ी एक रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की गई है। याचिका को खारिज करके सुप्रीम कोर्ट ने इस रिपोर्ट की गोपनीयता सुनिश्चित कर दी है। अदालत ने एसीएलयू की इन दलीलों को खारिज कर दिया कि वर्ष 2014 में सीनेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट द्वारा तैयार की गई बेहद गोपनीय रिपोर्ट को अमरीकी सरकार के पारदर्शिता के नियमों के आधार पर जारी कर दिया जाना चाहिए। एसीएलयू राष्ट्रीय सुरक्षा परियोजना की निदेशक हिना शाम्सी ने कहा कि सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही को लगे इस बड़े झटके से हम निराश हैं। यह पूरी रिपोर्ट निश्चित तौर पर हमारे देश के इतिहास में सबसे काले अध्यायों की कहानी है और जनता को इसे देखने का अधिकार है। कुल 6700 पन्नों वाली रिपोर्ट 9/11 हमलों की पृष्ठभूमि में अल कायदा के संदिग्धों को गोपनीय ढंग से हिरासत में रखने और प्रताडि़त करने के सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के कार्यक्रम की गहराई से पड़ताल करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App