सीसीटीवी कैमरों का आपरेट सिस्टम अस्पताल के एमएस आफिस से होगा

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

सोलन     —  क्षेत्रीय अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों का आपरेट सिस्टम जल्द ही अस्पताल के एमएस आफिस से होगा, ताकि अस्पताल में होने वाली सभी गतिविधियों पर एमएस द्वारा नजर रखी जा सके। गौर रहे कि अभी तक इन कैमरों का पूरा सिस्टम सीएमओ आफिस में है, लेकिन आने वाले दिनों में विभाग द्वारा अब कैमरों को एमएस आफिस से आपरेट किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरों के आपरेट सिस्टम को अब अस्पताल के एमएस आफिस में लगाने की योजना बना रहा है, जिसके बाद अब इन कैमरों में कैद हो रही सारी गतिविधियां अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के पास रहेगी। गौर रहे कि अस्पताल में इस समय अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 25 सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है, लेकिन इन सभी कमैरों का जो आपरेट सिस्टम है, वह अभी तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आफिस में है, लेकिन आने वाले दिनों में अब अस्पताल प्रशासन द्वारा इस सिस्टम को एमएस के आफिस में शिफ्ट किया जा सकता है, ताकि अस्पताल के अंदर होने वाली सारी गतिविधियां चिकित्सा अधीक्षक के पास रहे और एमएस द्वारा सभी वार्डों व ओपीडी पर नजर रख सकेंगे। गौर रहे कि कुछ महीनों पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल के करीब सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मरीजों व बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए यह कैमरे अस्पताल में लगाए गए है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अस्पताल के अन्य जगहों पर भी विभाग द्वारा नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App