सुरभि को गोल्ड मेडल, डा. शशि को फेलोशिप

By: Apr 6th, 2017 12:03 am

newsबिलासपुर —  जिला बिलासपुर की सुरभि ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में एमएससी ऑनर माइक्रो बायोलॉजी की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल कर पिता नरेंद्र गुप्ता व माता रजनी गुप्ता का नाम रोशन किया है। इस होनहार बिटिया ने यूनिवर्सिटी में हुए समारोह में वायस चांसलर अरुण ग्रोवर ने सुरभि को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस शानदार उपलब्धि के बाद अब सुरभि को पीएचडी की आगामी पढ़ाई के लिए पहले एक साल के लिए 25 हजार और उसके बाद पढ़ाई पूरी होने तक 35 हजार रुपए की राशि फेलोशिप के लिए दी जाएगी। इससे पहले भी सुरभि ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ही बीएससी की परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया था। सुरभि का सपना प्रोफेसर के रूप में शिक्षा के ही क्षेत्र में खुद को स्थापित करने का है। सुरभि को मिली इस कामयाबी पर बुधवार को युवाओं को उनके द्वारा हासिल उपलब्धियों के लिए सम्मान देने वाली सामाजिक संस्था समर्पण द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यायल की उप प्राचार्य डा. बीबी सांख्यान द्वारा सुरभि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुरभि के भाई साहिल मंगल, संस्था के प्रधान राज वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, नवीन वर्मा, मीना शर्मा व नरेंद्र टंडन मौजूद थे।

हमीरपुर —  करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय की लॉ विभाग की एचओडी डा. शशि पूनम का आईसीएसएसआर नई दिल्ली में पोस्ड डाक फेलोशिप के लिए चयन हुआ है। पूरे भारत वर्ष में हर वर्ष 100 सोशल साइंटिस्ट का आईसीएसएसआर चयन करता है। इसमें विवि की असिस्टेंट प्रो. डा. शशि पूनम का चयन हुआ है। डा. शशि पूनम एनआईटी हमीरपुर से पीएचडी हैं व एचपीयू शिमला से एमफिल में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। उनके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 26 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हैं तथा 100 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सेमिनार व कान्फ्रेंस में अपने शोध पत्र पेश कर चुकी हैं। उन्होंने कन्या भू्रण हत्या व उसके कारणों पर कई प्रोजेक्ट व शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने देश में शिशु लिंग अनुपात में सबसे कम अनुपात के लिए जाने वाले हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला पर भी काम किया है। अब वह हिमाचल में घटते लिंग अनुपात पर नए शोध के लिए प्रयासरत हैं। इसके अलावा वह देश के प्रतिष्ठित संस्थाओं से भी जुड़ी हैं, जिनमें आईएएसएस एचआईएपीएस (इंडियन एशोसिएशन ऑफ पॉपुलेशन साइंस मुंबई) व इसके अतिरिक्त वह अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हैं। वह दहेज प्रथा, कन्या भू्रण हत्या व महिलाओं के विरुद्ध सामाजिक समस्याओं पर निरंतर कार्य कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App