सुशांत-मधु सूद का भाजपा में आना तय

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात, कई और नेता भी ज्वाइन कर सकते हैं पार्टी

शिमला— आम आदमी पार्टी का झंडा उठाने के बाद पूर्व सांसद राजन सुशांत की घर वापसी की तैयारी लगभग तय है। उन्हीं के साथ शिमला नगर निगम की पूर्व महापौर मधु सूद भी भगवा रंग में रंगने को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच से इन नेताओं के साथ कई और ऐसे चेहरे भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें भाजपा अभी तक सार्वजनिक करने से संकोच कर रही है। सोमवार को राजन सुशांत ने भाजपा मुख्यालय दीपकमल पहुंचकर पार्टी के संगठन महामंत्री पवन राणा से बातचीत की है, वहीं मधु सूद ने पार्टी की वरिष्ठ नेत्रियों के साथ बैठक की है। जानकारी मिली है कि चाय की चुस्की के बहाने इन नेताओं ने कुछ और चाहवान ऐसे नेताओं की भी पैरवी की है, जो घर वापसी चाहते हैं। मंगलवार को ये नेता अब शिमला में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक राजन सुशांत ने दिल्ली में भी श्री नड्डा से बैठक की थी। अब चर्चा यही है कि राजन सुशांत के साथ और कितने नेताओं की घर वापसी मोदी के मंच से होगी। बताया जाता है कि कांग्रेस के कई असंतुष्टों को भी भगवा रंग में रंगने की तैयारी भाजपा कर रही है, मगर इसके नेता अभी तक भी इस दिक्कत में है कि क्या यह टाइमिंग ठीक होगी या नहीं। बताया जाता है कि अभी तक प्रादेशिक नेतृत्व को इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सहमति का भी इंतजार है। वही बताएंगे कि प्रधानमंत्री के मंच से यह ऐलान हो या नहीं। मंगलवार तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बैठक के बाद सब कुछ साफ हो सकता है। बताया जाता है कि पार्टी ऐसे नेताओं की घर वापसी के लिए आम राय बनाने में भी जुटी है। इस बाबत नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल और प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी सलाह ली जा रही है। राजन सुशांत समेत कई नेता पिछले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा छोड़ गए थे। अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उन्होंने भेदभाव के आरोप जड़े थे। राजन सुशांत ने ऐसे नेताओं के खिलाफ आरटीआई विस्फोट करने के भी दावे किए थे, मगर ऐसा नहीं हो सका। यही नहीं, कांगड़ा में राजन सुशांत व विधायक रविंद्र रवि के बीच वाकयुद्ध सुर्खियों में रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App