स्टॉप! सड़क पर आगे गड्ढा है…

By: Apr 25th, 2017 12:04 am

एनएमआईटी बंगलूर की छात्राओं का बनाया ऐप देगा खतरे की चेतावनी

NEWSबंगलूर— बंगलूर में कुछ छात्राओं ने अपने कालेज प्रोजेक्ट के तहत ऐसा ऐप डिवेलप किया है जो सड़कों पर पड़े जानलेवा गड्ढों की जानकारी देता है। यूजर्स को यह ऐप बताता है कि सड़क पर कहां कितना बड़ा गड्ढा है। इस ऐप को एनएमआईटी बंगलूर की छात्राओं-आकृति त्यागी, एम. कृतिका, विनयदीप कौर और प्रतिमा कुमारी ने तैयार किया है। यह ऐप स्मार्टफोन में मौजूद जाइरो सेंसर या जाइरस्कोप के जरिए यह मापता है कि कहां पर कितना बड़ा गड्ढा है और उसका प्रभाव कितना है। स्मार्टफोन्स में लगाया जाने वाला जाइरस्कोप सेंसर ऐंगुलर रोटेशनल वेलॉसिटी मापता है। यह फोन में होने वाले मूवमेंट को मापकर यह पता लगाता है कि यूजर ने उसे कैसे पकड़ा हुआ है। फोन की स्क्रीन ऑटोरोटेट होने के पीछे भी यही सेंसर होता है। ऐप की डिवेलपर आकृति बताती हैं कि इस ऐप में दो मोड हैं। पहला मोड डेटा कलेक्ट करता है और दूसरा मोड उस डेटा के आधार पर वॉर्निंग देता है। पहले मोड में स्मार्टफोन का जाइरस्कोप मापता है कि कितना झटका लगा। उसी दौरान जीपीएस से लोकेशन मैप हो जाती है कि झटका जिस जगह पर लगा। ये दोनों जानकारियां क्लाउड सर्वर पर पहुंच जाती हैं और रिकार्ड कर ली जाती हैं। इसके बाद दूसरे मोड का काम शुरू होता है। जब लोग उसी गड्ढे से होकर गुजरते हैं, यह ऐप वॉर्निंग देता है कि आगे गड्ढा है। ऐप को डिवेलप करने में शामिल रहीं विनयदीप बताती हैं कि यह क्राउड-सोर्सिंग ऐप है जो एक्सपीरियंस पर काम करता है।

पूरा शहर कवर करना जरूरी

ऐप सही से काम करे, इसके लिए जरूरी है कि पूरे शहर को कवर किया जाए। इसके लिए इस ऐप की डिवेलपर्स चाह रही हैं कि कैब सर्विसेज वाले इसे यूज करें, क्योंकि वे पूरे शहर में घूमते हैं। इससे सर्वर में यह जानकारी आ जाएगी कि पूरे शहर में कहां-कहां की सड़कों पर गड्डे हैं। इस ऐप में फोटो अपलोड करने का फीचर भी है, ताकि उस गड्ढे की तस्वीर भी डाली जा सके। सर्वे के बाद इन तस्वीरों को प्रशासन के पास भेजा जा सकता है, ताकि उन्हें पता चले कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। इन छात्राओं ने कालेज प्रोजेक्ट के तहत अगस्त, 2016 में इस पर काम शुरू किया था। उनका कहना है कि इस साल अगस्त तक ऐप पूरी तरह तैयार हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App