हास्पिटल के लिए लगेगा अलग ट्रांसफार्मर

By: Apr 26th, 2017 12:08 am

newsभराड़ी –  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति गवर्निंग बॉडी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने की। बैठक में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी के लिए वित्त वर्ष 2017-18 में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से 23 लाख 50 हजार रुपए विभिन्न कार्यों के लिए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में पीएचसी भराड़ी में बोल्टेज की समस्या को देखते हुए अलग से ट्रांसफार्मर लगाने के लिए शीघ्र सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने, बायो मेडिकल बेस्ड का डिस्पोजल ऑथोराइज एजेंसी से सरकारी अनुमोदित दरों पर करने, लैब, एक्स-रे ईसीजी तथा डैंटल चार्जेज में कोई भी बढ़ोतरी न करने, मेडिकल इग्जामीनेशन फीस में सभी कटागरी में 50 रुपए की बढ़ोतरी करने, पुराने स्वास्थ्य भवन की मरम्मत करवाने, फायर सेफ्टी एक्ट के तहत जिला अधिकारी से प्राप्त रिकमोडेशन को अमल में लाने आरकेएस के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने डिजीटल भुगतान करने के लिए सीएचसी में पीओएस मशीनें शीघ्र स्थापित करने, सोलर पैनल जनरेटर स्थापित करने, स्वास्थ्य केंद्र के बरामदे की मरम्मत व सुरक्षा दीवार लगाने तथा मरीजों की सुविधा के सीएसी में लिफ्ट लगाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि अस्पताल में गर्मियों तथा सर्दियों में बिजली के लोड को देखते हुए एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की अति आवश्यकता है, जिसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र स्थापित करने को कहा।  बैठक में एसडीएम घुमरवीं एवं अध्यक्ष आरकेएस अनुपम ठाकुर, बीडीओ नवजोत शर्मा, उपाध्यक्ष जिला परिषद अमीं चंद सोनी, अध्यक्ष पंचायत समिति दिनेश शर्मा सहित गवर्निग बोर्ड के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App