हिमाचली बहू-बेटे के कंधों पर फौज

By: Apr 24th, 2017 12:03 am

ऊना के एसके पटियाल डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ-पत्नी सागरिका मेजर जनरल पद पर तैनात

newsऊना  – हिमाचल प्रदेश के प्रतिभाशाली बेटे-बहू ने कड़ी मेहनत व योग्यता के दम पर भारतीय सेना में महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। हिमाचल के ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल के हटली गांव से लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल देश के पहले डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बने हैं, वहीं उनकी धर्मपत्नी मेजर जनरल सागरिका पटियाल प्रदेश से पहली महिला सेना अधिकारी हैं। यह प्रदेश के लिए दुर्लभ क्षणों में से है, जब हिमाचल का दंपति देश के महत्त्वपूर्ण सैन्य पदों पर तैनात होकर भारतीय सेना को दिशा दिखा रहा है। इनके इकलौते पुत्र सौरभ नील पटियाल व पुत्रवधु तनवी जैन पटियाल प्रतिष्ठित हावर्ड संस्थान (यूएसए) से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल ने पहली अप्रैल को रक्षा मंत्रालय में एकीकृत हैडक्वार्टर में  डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (प्लानिंग एंड सिस्टमस) का कार्यभार संभाला है, जबकि मेजर जनरल सागरिका पटियाल वर्तमान में दिल्ली में हैडक्वार्टर एकीकृत डिफेंस स्टाफ में असिस्टेंट चीफ ऑफ एकीकृत डिफेंस स्टाफ (मेडिकल) के  पद पर तैनात हैं। इस सैन्य दंपति ने भारतीय सेना में लंबी सेवा के दौरान अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। सेना में उनका उत्कृष्ट प्रोफेशनल करियर रहा है तथा इन्हें भारतीय सेना ने कार्य दक्षता के चलते विभिन्न सेना पुरस्कारों  से भी नवाजा है। हटली गांव के ज्ञानो देवी व स्व. मोहर सिंह ठाकुर के घर जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल की प्रारंभिक शिक्षा हटली स्कूल में हुई व सैनिक स्कूल कुंजपुरा में उच्च शिक्षा प्राप्त की। वहीं एनडीए खड़गवासला, आईएमए देहरादून के भूतपूर्व छात्र रहने के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल वेलिंगटन के प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कालेज के ग्रेजुएट भी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल ने ‘काउंटरिंग ग्लोबल टेरेरिज्म एंड इटस लिंकेजस इन साउथ एशिया’ में पीएचडी भी की है। आर्मी वार कालेज से एमफिल (डिफेंस मैनेजमेंट स्टडीज) होनोलूलू हवैये यूएसए से कांप्रेहेंसिव सिक्योरिटी रिस्पोंसिस टू टेरेरिज्म तथा जर्मनी से टेरेरिज्म एंड सिक्योरिटी स्टडीज पर कोर्स भी किया है।  इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल इंदौरा के एडवासंड कम्प्यूटिंग ट्रेनिंग स्कूल से डिप्लोमा इन आईटी, पुणे के सिंबोसिस कालेज से पीजी डिप्लोमा इन हास्पिटल एंड हैल्थ केयर मैनेजमेंट, पीजी  डिप्लोमा इन मेडिको लीगल सिस्टम और पीजी डिप्लोमा इन  बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एचआर मैनेजमेंट एंड आपरेशन स्पेशलाइजेशन कर चुके हैं।

प्रदेश की पहली अधिकारी

newsमेजर जनरल सागरिका पटियाल सेना में इस पद तक पहुंचने वाली पहली हिमाचली महिला सैन्य अधिकारी हैं। सेना में आर्मी मेडिकल कोर में मेजर जनरल सागरिका कई अहम स्थानों पर तैनाती दे चुकी हैं। 16 नवंबर, 1983 को आर्मी मेडिकल कोर में कमीशनड सागरिका पटियाल कोलकाता मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल की पूर्व छात्रा हैं। आर्मी अस्पताल आर एंड आर से एमएस ओप्थेलमोलॉजी करने के बाद आरपी सेंटर एम्स से गलोकोमा में लांग टर्म ट्रेनिंग व इग्नो से पीजी डिप्लोमा इन जेरिएट्रिक मेडिसिन भी किया। सागरिका पटियाल को सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, दो बार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेंशन कार्ड तथा जीओसी-इन-सी कमेंडेंशन कार्ड मिल चुका है। उन्होंने लेह में अस्पताल को कमांड किया, वहीं आर्मी अस्पताल आर एंड आर दिल्ली कैंट में नेत्र विज्ञान विभाग में एचओडी व कंसल्टेंट भी रहीं।

सेकेंड लेफ्टिनेंट से सफर

newsलेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल ने जून, 1979 में चार गोरखा रायफल्ज में सेकेंड लेफ्टिनेंट के पद से सेना में अपने स्वर्णिम करियर की शुरुआत की थी। जिस बटालियन में कमीशन प्राप्त कर सेना में अपने करियर की शुरुआत की थी, उसी बटालियन को जे एंड के में आपरेशन रक्षक के दौरान कमांड करने का गौरव भी लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल को रहा है। उन्होंने साउथर्न कमांड में इन्फेंट्री ब्रिगेड, गुजरात में प्रतिष्ठित इन्फेंट्री डिवीजन की भी कमांड की, जबकि वह लेह में कोर के जीओसी रहे। वह पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन में डिफेंस एंड मिलिट्री एडवाइजर भी रहे। वर्तमान में वह डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (प्लानिंग एंड सिस्टमस) के साथ 4जीआर के कर्नल ऑफ रेजिमेंट हैं।

एसके पटियाल ने हासिल किए ये पुरस्कार

लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल उत्तम युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल (गेलेंटरी), तीन बार सीओएएस कमेंडेशन कार्ड, दो बार जीओसी-इन-सी आरट्रेक कमेंडेंशन कार्ड तथा पूर्वी कमांड जीओसी-इन-सी कमेंडेंशन कार्ड प्राप्त कर चुके हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छह अप्रैल, 2017 को राष्ट्रपति भवन में संपन्न समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटियाल को यूवाईएसएम से नवाजा। इस पुरस्कार की घोषणा 26 जनवरी, 2017 को हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App