हिमाचली बेटी को ‘भाना अवार्ड-2017’

By: Apr 16th, 2017 12:03 am

मुंबई में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट काउंसिल ने पत्रकार-फीचर राइटर सरोज वर्मा को किया सम्मानित

NEWSनाहन— भले ही समाज में कुछ लोग बेटियों को कोख में ही मार डालते हैं, वहीं सिरमौर की सरोज वर्मा ने ‘बेटी है अनमोल’ के मायने सार्थक किए हैं। जिला सिरमौर की इस बेटी ने न केवल राज्य स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलीयत का लोहा मनवाया है। जिला सिरमौर के संगड़ाह विकास खंड की ग्राम पंचायत दीदग की सरोज वर्मा ने लेखन के साथ पत्रकारिता और फीचर राइटिंग में पहचान बनाई है। हाल ही में सरोज वर्मा को मुंबई में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट काउंसिल द्वारा आयोजित समारोह में ‘भाना अवार्ड-2017’ अवार्ड ऑफ नोबलिस्ट से सम्मानित किया गया। सरोज वर्मा लेखन और पत्रकारिता के साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। गौर हो कि सरोज वर्मा लंबे समय से चंडीगढ़ में रह रही हैं। हाल ही में उन्होंने नशे के खिलाफ बनी फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाई है, जिसके लिए इन्हें गत वर्ष सम्मानित भी किया गया। सरोज वर्मा इन दिनों गंभीर सामाजिक मुद्दे पर एक किताब पर भी काम कर रही हैं। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट काउंसिल द्वारा भाई दास ऑडिटोरियम विलेपार्ले मुबंई में आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय के पूर्व खाद्य प्रसंस्करण के चेयरमैन कंवर अल्फाज चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने समारोह में आए प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

पहले भी मिल चुका है सम्मान

सरोज वर्मा को इससे पहले प्राइड ऑफ दि कंट्री अवार्ड, ग्रेट आईकॉन ऑफ इंडिया अवार्ड और इंडिया अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ से विशेष बातचीत में सरोज वर्मा ने बताया कि अवार्ड मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। यह अवार्ड मिलने का श्रेय उन्होंने अपने परिवार को दिया। इस अवार्ड समारोह में पद्मभूषण उदित नारायण, कुमार सानू, अभिनेता रजा मुराद के अलावा संगीत और बालीवुड की मशहूर हस्तियां भी उपस्थित थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App