हिमाचल पुलिस भी करेगी योग

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

विभाग ने लिया फैसला, जिला हैडर्क्वाटर में होंगी योग प्रशिक्षकों की नियुक्तियां

 शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के योग विभाग के साथ-साथ प्रदेश में योग विषय में डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त छात्रों के लिए एचपीयू एक बड़ा अवसर लेकर आया है। एचपीयू की ओर से प्रदेश पुलिस विभाग के सभी जिला हैडक्वार्टर में योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्तियां की जा रही हैं।  प्रदेश के 14 जिला हैडक्वार्टर में 28 पद योग इंस्ट्रक्टर के भरे जाने हैं। आयुष मंत्रालय की योजना के तहत पुलिस विभाग में योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्तियां की जा रही हैं, जिसके लिए प्रदेश पुलिस विभाग ने आउटसोर्स एजेंसी के रूप में विश्वविद्यालय के योग विभाग को नियुक्तियां करवाने के लिए चुना है। इसके लिए एचपीयू योग विभाग और प्रदेश पुलिस विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन भी हस्ताक्षरित किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की योग्यता के लिए तय नियमों में योग विषय की डिग्री 55 फीसदी अंकों के साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एक्ट के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक 55 फीसदी अंकों के साथ गे्रजुएशन डिग्री डिप्लोमा इन योग ऐजुएशन, योग स्टडीज, योग, साइंस एक साल की अवधि का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से 55 फीसदी अंकों के साथ होना अनिवार्य है। एचपीयू योग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हिम चटर्जी ने कहा कि पुलिस विभाग के जिला हैडर्क्वाटर योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्तियों की प्रक्रिया विश्वविद्यालय का योग विभाग पूरा करेगा। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। गौर हो कि पुलिस विभाग में आयुष मंत्रालय की योजना के तहत योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया तीन साल बाद पूरी हो रही है। प्रदेश पुलिस विभाग और एचपीयू इसे तीन साल अब पूरा कर रहे हैं।

2017-18 के लिए ही होगी नियुक्ति

पुलिस जिला हैड क्वार्टर में एचपीयू योग विभाग की ओर से की जा रही 28 योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्तियां वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ही की जा रही हैं। अभ्यर्थी इस पद पर आठ से नौ महीने तक ही तैनात रहेंगे, जिसके लिए 27 हजार रुपए वेतन उन्हें प्रतिमाह दिया जाएगा। नियुक्तियां न तो अनुबंध आधार पर होंगी और न रेगुलर बेस पर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App