हिमाचल में भी जल्द दौड़ेंगी बाइक टैक्सियां

By: Apr 23rd, 2017 12:08 am

NEWSकुल्लू— बेरोजगारी भत्ते के बाद अब हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने नई स्कीम तैयार कर दी है। जो बिना काम के घर पर बैंठे हैं और जिनके पास मोटरसाइकिल उपलब्ध है, उन्हें अब रोजगार का एक अच्छा साधन मिलने वाला है। प्रदेश के परिवहन मंत्री ने हिमाचल प्रदेश में रेंट-ए-मोटरसाइकिल स्कीम बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए तैयार की है। इस स्कीम से पर्यटकों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। एक सप्ताह के भीतर इसकी नोटिफिकेशन होगी। इस स्कीम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवा इन मोटरसाइकिलों द्वारा सैलानियों को पर्यटन स्थलों की सैर करवा सकेंगे। स्कीम के तहत बेरोजगार युवा एक से अधिक मोटरसाइकिल का परिवहन विभाग के पास पंजीकरण करवाना होगा। मोटर साइकिलों को टैक्सी नंबर जारी किया जाएगा। इन मोटरसाइकिलों को पात्र व्यक्ति सैलानियों को रेंट पर देने के साथ-साथ खुद भी सैलानियों को पयर्टन स्थलों में घुमा सकेगा। 100 सीसी से ऊपर की बाइक को पात्र युवा को परिवहन विभाग में पंजीकरण करवाना होगा। इसके बदले पात्रों को लाइसेंस जारी किया जाएगा। स्कीम के तहत मोटरसाइकिलों को चलाने वालों को रेगुलेट करने के लिए भी विभाग की ओर से उचित कदम उठाए जाएंगे। कोई बिना पंजीकरण सैलानियों को घुमाता हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ  कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वालों से एक से दस हजार तक का जुर्माना भी वसूला जाएगा। बार-बार नियमों का उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।उधर, हिमाचल प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की मुफ्त यात्रा की बुकिंग अब ऑनलाइन होगी। पत्रकारों को सीट रिजर्व करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्रेस क्लब ऑफ  कुल्लू एवं नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की मांगों पर परिवहन मंत्री जीएस बाली ने मुहर लगा दी है। इसके अलावा एचआरटीसी से मिलने वाले आईकार्ड व टै्रवल बुक का साइज भी शीघ्र छोटा किया जाएगा। यही नहीं, सेमी डिलक्स व वोल्वो बसों में भी प्रेस आई कार्ड को शीघ्र मान्य करने का मंत्री जीएस बाली ने आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App