हिमाचल से लांच होगा निमोनिया का टीका

By: Apr 23rd, 2017 12:20 am

देश का सबसे पहला राज्य; जून में होगी लांचिंग, कल शिमला में होगी विशेष कार्यशाला

NEWSशिमला  — राज्य में पूर्ण टीकाकरण के विस्तार को बढ़ाते हुए बाल मृत्यु दर को कम करने की दिशा में एक नया प्रयास किया जा रहा है। यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत न्यूमोकोकल कांजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) की शुरुआत हिमाचल से की जाएगी। इसके लिए 24 अप्रैल को विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन शिमला में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जून तक इस टीके को हिमाचल में लांच कर दिया जाएगा। हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां से इसकी शुरुआत की जाएगी। हिमाचल प्रदेश भी चार अन्य राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ शामिल हैं, जहां 2017 से एक सुनियोजित तरीके से निमोनिया का टीका उपलब्ध करवाया जाएगा। सबसे पहले इसे हिमाचल में ही लांच किया जाएगा। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक यह राज्य को डायरिया वैक्सीन (रोटावायरस) और निमोनिया वैक्सीन के कुल मिलाकर बाल मृत्यु दर और राज्य में रुग्णता कमी हस्तक्षेप के संयुक्त प्रभाव को प्रदर्शित करने के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। हिमाचल इस नए पीसीवी टीके से अत्यंत लाभान्वित होगा। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्रालय ने पिछले वर्ष पहले देश के चार राज्यों में डायरिया से निपटने के लिए रोटावायरस वैक्सीन का उपयोग किया था। उन चार राज्यों में आंध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल और ओडिशा शामिल है। प्रतिरक्षण कार्यक्रम में पीसीवी और रोटावायरस जैसे जीवनरक्षक टीके जोड़ने से न केवल बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि यह अस्पताल में भर्ती तथा डायरिया और निमोनिया से जुड़े अन्य लक्षणों जैसे कुपोषण एवं बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में देरी जैसे मामलों में भी कमी आएगी। न्यूमोकोकल कांजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) में शामिलएस निमोनिया के सेरोटाइप की वजह से यह व्यक्ति में तेजी से फैलने वाले गंभीर न्यूमोकोकल संक्रमण (अथवा मैनिंजाइटिस, बेक्टिरेमिक निमोनिया और सेप्टीसीमिया) से बचाव कर सकती है। इसलिए यह टीका लेने की सलाह दी जाती है।

वैज्ञानिक समिति की सलाह

टीका निवारणीय रोगों की वैज्ञानिक समिति ने उच्च जोखिम आयु वर्ग के दो से 64 आयु के व्यक्तियों के लिए पीसीवी 13 की एक खुराक, उसके बाद कम से कम दो महीने के बाद 23-वालेंट न्यूमोकोकल पोलीसैकेराइड टीका (231पीपीवी ) की एक खुराक प्राप्त करने की सिफारिश की है। बच्चे को पीसीवी की तीन खुराकें जन्म के पहले साल में दिए जाने की सलाह दी जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App