22 अप्रैल से मिलेंगे नीट के एडमिट कार्ड

By: Apr 18th, 2017 12:04 am

एमबीबीएस/बीडीएस में एडमिशन के लिए होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के एडमिट कार्ड अब 22 अप्रैल से मिलेंगे। 25 साल से ज्यादा उम्र के कैंडीडेट्स को एग्जाम देने की छूट की वजह से नीट के एडमिट कार्ड एक हफ्ते देर से मिलेंगे। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जाम (सीबीएसई) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 25 साल से ऊपर के कैंडीडेट्स के एप्लीकेशन फॉर्म भी लिए जाएं, इसलिए अब एडमिट कार्ड 22 अप्रैल को जारी होंगे। पहले एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी होने थे। नीट का पेपर सात मई को है, जिसके लिए देशभर के 104 शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। नीट ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट है, जिसके जरिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी से चल रहे देशभर के मेडिकल और डेंटल कालेजों में एडमिशन होता है। इस बार नीट के लिए करीब 12 लाख कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App