44 के हुए क्रिकेट के भगवान सचिन

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

sachinनई दिल्ली— मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर  सोमवार को 44 साल के हो गए। इस मौके पर क्रिकेटरों एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। मुंबई में 24 नवंबर 1973 को जन्मे पूर्व क्रिकेटर सचिन ने नवंबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। राष्ट्रीय टीम से अलग होने के बावजूद भी सचिन इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं, वहीं वह बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के भी सदस्य हैं। सचिन के जन्मदिन के मौके पर दुनियाभर से उनके प्रशंसकों और खेल जगत की हस्तियों भारतीय कोच अनिल कुंबले, कप्तान विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, ममता बनर्जी, माइकल क्लार्क, एडम गिलक्रिस्ट, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा ने उन्हें बधाई दी है। इसके अलावा क्रिकेट की वैश्विक संस्था आईसीसी ने भी उन्हें बधाई दी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने हाल में अपनी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया था। विराट ने ट््विटर पर लिखा कि सचिन सर आपको जन्मदिन मुबारक हो, महान और क्रिकेट के भगवान’ हम आपकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

वीरू की अनूठे अंदाज में बधाई

सचिन के जन्मदिन पर फनी ट्वीट्स के लिए चर्चित वीरू ने सचिन के साथ फ्लाइट की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि एक दुर्लभ मौका, कोई अपराध कर सकता है, भगवान जी सो रहे हैं। एक ऐसा व्यक्ति जो भारत में समय को भी रोक सकता है। इस तस्वीर में सचिन आराम फरमा रहे हैं, जबकि सहवाग उनके सामने की सीट पर हैं। सचिन पर वीरू के इस मजेदार ट्वीट को 1500 से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App