एटरनल यूनिवर्सिटी को एक्सीलेंस अवार्ड

By: May 27th, 2017 12:03 am

newsराजगढ़  —  कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब के एटरनल विश्वविद्यालय को स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड-2017 से नवाजा जाएगा। इस बारे में संबंधित अधिकारियों द्वारा जेनेवा से लिखित सूचना एटरनल यूनिवर्सिटी को मिली है। बड़ू साहिब में कन्या विश्वविद्यालय में बेहतर तरीके से उच्च स्तरीय वेल्यू बेस्ड एजुकेशन देने व वूमन एंपावरमेंट के संबंध में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों से प्रभावित होकर ही कलगीधर ट्रस्ट के एटरनल विश्वविद्यालय को यह अवार्ड दिया जाना है। यूनाइटेड नेशन जेनेवा स्विटजरलैंड में 12 से 16 जून तक आयोजित कार्यक्रम में बड़ू साहिब से एक प्रतिनिधिमंडल अपना अवार्ड लेने के लिए जनेवा जाने की तैयारी में है। जेनेवा में सेक्रेटरी जनरल ऑफ आईटीयू एवं डिप्टी सेके्रट्री जनरल आईटीयू द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस आवार्ड समारोह के दौरान विश्व के विभिन्न देशों के 100 से अधिक मंत्री, इंटरनेशनल टेलीकॉम यूनियन, जनेवा यूनाइटेड नेशन, कॉमन वेल्थ टेलीकॉम आर्गेनाइजेशन यूके आदि जनेवा में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App