काश! 20 मिनट और मिल जाते

By: May 19th, 2017 12:05 am

मुथैया मुरलीधरन बोले, मैच की बदल सकती थी तस्वीर

newsबंगलूर— आईपीएल-10 से बाहर हो गए गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन का कहना है कि काश बारिश के कारण उनकी टीम को 20 मिनट और मिल जाते तो टीम की किस्मत बदल जाती। मुरलीधरन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार देर रात डेढ़ बजे मैच हारने के बाद कहा कि आगे जाना उनकी टीम के भाग्य में नहीं था। उन्होंने कहा कि यदि हमारा रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर के साथ यहां मैच बारिश से धुला नहीं होता तो हमने मुंबई में क्वालिफायर एक खेला होता। यही किस्मत है। इस मैच में हमें 20 मिनट और मिल जाते तो हम क्वालिफायर दो में पहुंच जाते, लेकिन यह सब भाग्य का खेल है और यह सब खेल का ही एक हिस्सा है। हैदराबाद की टीम गत वर्ष इसी शहर में चैंपियन बनी थी और इसी शहर में उसे इस बार बाहर हो जाना पड़ा। पिछले महीने हैदराबाद के हाथ से बंगलूर के खिलाफ बारिश के कारण जीतने का मौका निकल गया था और अब एलिमिनेटर दो में बारिश ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, हालांकि बाहर होने के लिए बारिश से ज्यादा हैदराबाद का प्रदर्शन जिम्मेदार रहा, जिसने मात्र 128 रन बनाए थे और कोलकाता ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत छह ओवर में 48  रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।   मुरलीधरन ने कुछ निराशा के साथ कहा कि आगे जाना शायद उनकी टीम के भाग्य में नहीं था। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया।  श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुरली ने ऐसे हालात में खेलने की शर्तों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी प्ले ऑफ में कट ऑफ समय लीग मैचों के कट ऑफ समय से एक घंटा ज्यादा था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App