अंडमान-निकोबार जैसी निखरेगी मनाली

By: May 24th, 2017 12:05 am

मनाली – मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि आदर्श गांव मनाली को अंडमान-निकोबार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। देश-विदेश के सैलानी अब मनाली गांव के इतिहास और माता हिडिंबा व मनु ऋषि की गाथा आडियो-वीडियो द्वारा सुन व जान सकेंगे। रामस्वरूप मंगलवार को गोद लिए गांव मनाली के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदर्श गांव में होने वाले विकास कार्यों का खाका प्रशासन द्वारा तैयार कर लिया गया है शीघ्र ही गांव नए रूप में नजर आएगा। उन्होंने  कहा कि मनाली गांव का प्रवेश द्वारा काठकुणी शैली द्वारा 15 लाख से तैयार किया जाएगा। सांसद ने कहा कि गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए हर घर को तीन कूड़ा दान उपलब्ध करवाए जाएंगे और विधायक गोविंद ठाकुर की मदद से गांव को कूड़ा ले जाने हेतु गाड़ी प्रदान करवाई जाएगी, जिसकी देखभाल का जिम्मा पंचायत का रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से गांव में विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने मनाली गांव के बीच स्थित माता हिडिंबा व मनु महाराज के देवालय में सुंदर पार्क का निमार्ण कार्य की विधिवत आधार शिला रखी और कहा कि इसके निमार्ण के लिए पांच लाख स्वीकृत कर लिए गए हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर पांच लाख की राशि और स्वीकृत की जाएगी। इस मौके पर विधायक गोविंद ठाकुर ने कहा कि सांसद द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों की हर संभव मदद की जाएगी।  विधायक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे बाइपास सड़क को भूमि दान दें ताकि गांव में ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त की जा सके और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर और बीडीसी अध्यक्ष अनिता ने मनाली गांव को गोद लेने के लिए सांसद का आभार जताया और सांसद का स्वागत किया। ग्राम पंचायत प्रधान मोनिका भारती ने ग्राम पंचायत की ओर से सांसद का विधिवत स्वागत किया और विकास कार्यों को गति देने का आग्रह किया। पूर्व प्रधान हुक्म राम ने सांसद द्वारा किए जा रहे विकास कार्य व योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष रखा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App