अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के कमरों मचा पर बवाल

By: May 24th, 2017 12:05 am

शिमला— सरकार द्वारा राजनीतिक आधार पर लगाए गए विभिन्न निगमों व बोर्डों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को सचिवालय परिसर में कमरे दिए जाने के मामले पर फिर से बवाल मच गया है। मंगलवार को यहां सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने पहला जनरल हाउस किया और यहीं पर जोर-शोर के साथ यह मुद्दा उठा दिया। प्रशासन से उनकी यही पहली मांग है कि यहां से अध्यक्षों उपाध्यक्षों के कमरे खाली करवाए जाएं।  इन कर्मचारियों ने ये कहा है कि उन्हें बैठने के लिए यहां पर जगह नहीं मिल रही और सरकार अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को बिठाए हुए हैं। इसके साथ कर्मचारियों ने कहा कि कुसुम्पटी में उनकी जो शाखा है उसे वापस यहां शिफ्ट किया जाए या वहां के कर्मचारियों जिनको दो साल हो चुके हैं को वापस लाया जाए। सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन की यह आम सभा प्रधान संजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई। दोपहर में कर्मचारी यहां परिसर में एकत्र हुए। यहां नई कार्यकारिणी ने जहां अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया वहीं उन्होंने कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाने की बात कही। उन्होंने सचिवालय में अनुबंध प्रथा को पूरी तरह से खत्म करने की मांग उठाई। संजीव शर्मा ने कहा कि अनुबंध प्रणाली के तहत रखे गए कर्मचारियों को बहुत कम वेतन दिया जा रहा है। सचिवालय में तैनात जूनियर असिस्टेंट से सरकार सीनियर असिस्टेंट का काम ले रही है। इस समय सचिवालय में सीनियर असिस्टेंट के 222 पद खाली चल रहे हैं। इसे भरने के लिए संघ ने सरकार से दिसंबर 2017 तक एकमुश्त रिलेक्शन के साथ कर्मचारियों को प्रोमोट किए जाने की मांग की। उन्होंने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह में दिए जाने वाले उपहार (अटैची ) पर एतराज जताया और कहा कि सरकार इसे बंद करके सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक मोमेंटों प्रदान करे। सचिवालय में कर्मचारियों की काम के दौरान होने वाली मृत्यु पर संघ ने सरकार से मांग की है कि इस मौके पर सचिव स्तर या कार्यकारी सदस्य पीडि़त परिवार के घर जाए और उसे हर संभव सहायता का आश्वासन प्रदान करे। महिला कर्मचारियों के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया। संघ ने कहा कि राज्य सरकार भी केंद्र सरकार की तर्ज पर यहां महिलाओं को दिए जाने वाले मातृत्व अवकाश को 135 दिन से बढ़ा कर 180 दिन करे। सचिवालय में शौचालय की साफ सफाई के मुद्दे को भी उठाया ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App