अन्नपूर्णा मंदिर संस्थापक संत गोविंददास नहीं रहे

By: May 28th, 2017 12:05 am

चौंतड़ा – अन्नपूर्णा माता मंदिर व रामकृष्ण मंदिर आश्रम तथा गोसदन लदरूंही भडयाड़ा  के संस्थापक तथा केंद्रीय विहिप मार्गदशर्क मंडल के सदस्य महात्मा गोविंद दास वैष्णव का निधन हो गया। महात्मा गोविंद दास वैष्णव लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। महात्मा गोविदंदास ने प्रातः लगभग साढ़े 11 बजे अंतिम सांस ली और देह त्याग दी। गोविंद दास वैष्णव लगभग दो सप्ताह पूर्व ही गुजरात राज्य के राजकोट से  स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे थे। उनके निधन पर पूर्व मंत्री व विधायक गुलाब सिंह ने शोक जताया और उनकी आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। उनके निधन पर व्यापार मंडल के प्रधान मुकेश सूद, आचार्य विजय, सुमेंद्र ठाकुर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य, विहिप के होशियार सिंह, कै. गंगा सिंहं विष्ट, केएस मंडयाल, प्यार चंद, सुरेश, विनोद सहित मंदिर कमेटी आरके राणा, दलीप सिंह, मान सिंह, अजय, रमेश चंद, मान सिंह, बचन कुमार, रवि, तिलक राज, चरण सिंह, विपिन, गांधी राम, अजय, हरि सिंह व रुपेंद्र सहित सैकड़ों लोगो ने शोक जताया व उनकी आत्मा शांति की कामना की। महात्मा गोविंद दास वैष्णव के पार्थिव शरीर को साधु समाज, अनुयायियों, क्षेत्रवासियों समाजसेवियों तथा लोगों के दर्शनों हेतु मंदिर प्रांगण में रखा गया है। मंदिर देखरेख कर्मी काकू राम व विहिप प्रदेश धर्म प्रचारक होशियार सिंह ने बताया कि  लोगों के दर्शनों के बाद रविवार 28 मई को प्रातः साढ़े दस बजे शव को लदरुंही तीर्थ स्थान में अंत्येष्टि के लिए ले जाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App