अब कल तक करें पीजी को आवेदन

By: May 16th, 2017 12:20 am

प्रदेश विश्वविद्यालय ने कोर्सेज के लिए बढ़ाई ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की तिथि

newsशिमला  — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सत्र 2017-18 के लिए पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए छात्र 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एचपीयू ने छात्रों को राहत देने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में दो दिन का विस्तार देने का फैसला  लिया है। पहले विवि की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 मई रखी गई थी, लेकिन इस तिथि को विवि ने आगे बढ़ाया है। एचपीयू की ओर से इस सत्र छात्रों को पीजी कोर्सेज में प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। विवि की यह प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही है और इस ऑनलाइन सिस्टम के तहत 15 मई तक विवि के पास 45 से अधिक पीजी डिप्लोमा, प्रोफेशनल, वोकेशनल कोर्सेज के लिए 29 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। विवि के ऑनलाइन सिस्टम को देख रही कम्प्यूटर शाखा से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर 29 हजार से अधिक आवेदन उन्हें छात्रों के प्राप्त हुए हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र ऑनलाइन प्रवेश के लिए विवि में आवेदन कर रहे हैं। छात्रों के आवेदनों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलपति की स्वीकृति के बाद आवेदन की तिथि को दो दिन आगे बढ़ाया है। आवेदन की तिथि बढ़ने से प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों के हजारों छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

यूनीक आईडी से कर सकेंगे लॉग इन

एचपीयू कम्प्यूटर इंचार्ज मुकेश शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले हर छात्र की एक यूनीक आईडी बन चुकी है। अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड से छात्र तीन दिनों तक अपने फार्म में खामियां सुधार सकेंगे। विवि की ओर से जिन कोर्सेज में फीस का विकल्प दिया गया, उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद छात्रों के लिए यह विकल्प खोला जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App