आईटीआई में दाखिले को 20 तक करें आवेदन

By: May 12th, 2017 12:05 am

ऊना —  विकलांगजन एकीकृत योजना-सहयोग’’ दक्षता वृद्धि घटक 2017-18 के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के पात्र आवेदन कर सकते हैं। ऐसे विकलांगजन जो अस्थिदोष, श्रवण दोष एवं लो-विजन से ग्रस्त हैं। विकलांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक है। बीपीएल परिवार से संबंधित हों अथवा  जिनके माता-पिता/संरक्षण की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से एक लाख रुपए से कम है, आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रपत्र पर 20 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं। जिला कल्याण अधिकारी आसीम सूद ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार को अपने आवेदन पत्र अपनी सुविधा अनुसार जिला कल्याण अधिकारी ऊना/ तहसील कल्याण अधिकारी ऊना, हरोली, बंगाणा अंब, बगाणा के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सक ते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन-पत्र के साथ उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र/विकलांगता प्रमाणपत्र, संबधित विकास खंड अधिकारी से जारी नवीनतम बीपीएल प्रमाणपत्र या संबधित तहसीलदार से जारी नवीनतम पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाणपत्र/हिमाचली प्रमाणपत्र/आयु प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियां व नवीनतम पासपोर्ट आकार का अपना फोटो संलग्न करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न व्यवसायिक कोर्सों में बेसिक कोस्मैटोलॉजी, कम्प्यूटर एडिड, एंब्रोएडरी एंड डिजाइनिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर कम प्रोग्रामिंग ऐसीस्टैंट, ड्रावस्मैन (सिविल/मकैनिकल), डै्रस मेकिंग,इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोनिक्समेकेनिक, फैशन डिजाइन टैक्नोलॉजी, फिटर, फूड एंड बीसरेजिज सर्विसिज असीस्टेंट, फूड प्रोडक्शन (जनरल), फ्रंट ऑफिस असिस्टैंट, इनफोर्मेशन कॉमनीकिशन टैक्नोलॉजी सिस्टम मैंटेनेंस, मेकेनिस्ट, मेकेनिक मोटर व्हीक्ल, मेकेनिक रैफरीजेशन एंड एयर कंडीशनर,  सरवेयर, टूल एंड डाई मेकर, (टर्नर, बैल्डर, वायरमैन, डेस्कटॉप पब्लिशिंग आपरेटर आदि व्यवसायिक कोर्स शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App