आज आएंगे भाजपा के नए प्रभारी पांडे

By: May 19th, 2017 12:04 am

परवाणू से होगा स्वागत; बुलाई पदाधिकारियों की बैठक, कल विधायकों से मिलेंगे

newsशिमला— हिमाचल भाजपा के नए प्रभारी मंगल पांडे शुक्रवार को शिमला पहुंच रहे हैं। परवाणू से ही उनके भव्य स्वागत की तैयारियां पार्टी नेताओं ने कर रखी हैं। उनके स्वागत के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ अन्य इलाकों के नेता व पार्टी वर्कर्ज भी बड़ी संख्या में शुक्रवार को शिमला पहुंच रहे हैं। नए प्रभारी इसी रोज पार्टी पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। वहीं वर्कर्ज से भी रू-ब-रू होंगे। नए प्रभारी 20 मई को भाजपा विधायकों से बैठक करेंगे, जबकि 21 को कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हो रहे हैं। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कोर ग्रुप की बैठक में आएंगे या नहीं। शांता कुमार के आने की भी पुख्ता सूचना नहीं है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक नए प्रभारी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नए सिरे से रणनीति तैयार करेंगे। बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती के लिए नए प्रयास होंगे। भाजपा विपक्ष की भूमिका और सशक्त तरीके से निभाए, इसके लिए भी नए निर्देश दिए जा सकते हैं। पार्टी प्रभारी नेताओं, विधायकों व आम वर्कर से अलग से भी मिलेंगे। त्रिदेव सम्मेलनों के अलावा पार्टी कोर ग्रुप की बैठक में वरिष्ठ नेताओं की सलाह पर कुछ और नए आयोजन कर सकती है, जिनमें सत्ताधारी दल के खिलाफ नई मुहिम व भ्रष्टाचार को लेकर नई जंग छेड़ने की घोषणा भी हो सकती है।

असल परीक्षा तो गुटबाजी की होगी

प्रदेश भाजपा में तमाम निर्देशों व दावों के बावजूद गुटबाजी जारी है। आम वर्कर्ज भले ही पार्टी की एकजुटता के लिए कार्य कर रहा हो, मगर वरिष्ठ नेता नेतृत्व के मसले पर बंटे हुए हैं। पार्टी में आम चर्चा है कि इस बार बदलाव होगा। लोग भी पार्टी के शीर्ष नेताओं के ऐलानों पर नजरें टिकाए बैठे हैं, मगर न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, न ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस बारे में कोई ऐलान किया। इतना जरूर रहा कि उन्होंने गुटबाजी को बर्दाश्त न करने का ऐलान किया, वहीं नेतृत्व के मसले पर किसी का नाम नहीं लिया। नए प्रभारी के लिए ये तमाम सवाल किसी बड़ी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App