आठ माह से नहीं मिली पगार

By: May 24th, 2017 12:05 am

भरमौर – जनजातीय क्षेत्र भरमौर की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले एसएमसी शिक्षकों को प्रदेश सरकार पगार देना भी भूल गई है। यहीं वजह है कि कई एसएमसी शिक्षकों को पिछले आठ माह से वेतन का भुगतान ही नहीं किया गया है। जबकि कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें पगार मिले सात माह का समय हो चुका है। बहरहाल सरकार की इस लचर व्यवस्था के चलते एसएमसी शिक्षक भी इन दिनों मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं और घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। अहम है कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर की पाठशालाओं में चल रहे रिक्त पदों को एसएमसी के तहत भरा गया है। क्षेत्र  में कई स्कूल ऐसे हैं, जिनमें प्रमुख विषयों को एसएमसी शिक्षक ही पढ़ा रहे हैं। लिहाजा दूरदराज के क्षेत्रों में भी यहां पर एसएससी शिक्षक पूरी कर्र्त्तव्य निष्ठा के साथ शैक्षणिक व्यवस्था को संभाले हुए हैं। ऐसे में इन शिक्षकों को समय पर वेतन न मिलने के कारण उनकी परेशानियों को भी सरकार ने बढ़ा दिया है। रोचक है कि आठ माह की अवधि तक इनको पगार नहीं मिली है और इस स्थिति में परिवार का पालन-पोषण करने में भी दिक्कत आ रही है। अधिकतर शिक्षक ऐसे मोड़ पर खडे़ हैं कि वह चाह कर भी इस नौकरी को छोड़ अन्य जगह सेवाएं नहीं दे सकते। एसएमसी शिक्षकों का कहना है कि पगार न मिलने के चलते इन दिनों मानसिक रूप से परेशानी उठा रहे हैं। उनका कहना है कि वह पूरी निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बावजूद इसके उन्हें समय पर सैलरी देने की व्यवस्था अभी तक सरकार नहीं कर पाई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App