इक्डोल में इस सत्र से नए स्किल बेस्ड कोर्स

By: May 24th, 2017 12:01 am

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में छात्रों को इस सत्र नए स्किल बेस्ड कोर्स में प्रवेश लेने का मौका मिलेगा। इक्डोल केंद्र में सत्र 2017-18 में तीन नए शॉर्ट टर्म कोर्स केंद्र में छात्रों के लिए शुरू किए जा रहे हैं। इक्डोल में इस सत्र शुरू होने वाले शॉर्ट टर्म कोर्स में एडल्ट एजुकेशन के साथ-साथ ह्यूमन राइट्स और दीन दयाल उपाध्याय डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है। इन तीनों ही कोर्सेस की अवधि एक वर्ष की होगी। इसके बाद छात्रों को डिप्लोमा इक्डोल से दिया जाएगा। इक्डोल को ह्यूमन राइट्स के कोर्स शुरू करने के लिए एचपीयू अकादमिक काउंसिल के साथ-साथ बोर्ड ऑफ स्टडीज से भी मंजूरी मिल चुकी है, जबकि अन्य दो कोर्सेस की मंजूरी मिलने की प्रक्रिया को इक्डोल प्रशासन अभी पूरी कर रहा है। इक्डोल ने दीन दयाल उपाध्याय डिप्लोमा कोर्स के साथ-साथ एडल्ट एजुकेशन विषय पर डिप्लोमा कोर्स को लेकर मंजूरी अकादमिक काउंसिल से लेनी है। मंजूरी की यह प्रक्रिया इक्डोल जून तक पूरी कर लेगा। इक्डोल में पीजी कोर्सेस सहित डिप्लोमा कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया जून-जुलाई में शुरू की जानी है। इस बार इक्डोल के प्रोस्पेक्टस में ये तीन नए कोर्स भी छात्रों के लिए शामिल किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के इस अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र में अभी 26 हजार छात्र प्रदेश और बाहरी राज्यों से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ऐसे में पीजी कोर्सेस सहित प्रोफेशनल कोर्स करने के साथ ही इक्डोल छात्रों को शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स करने की सुविधा भी इक्डोल से ही मुहैया करवा रहा है। शॉर्ट टर्म कोर्स की योजना में इक्डोल ने 15 कोर्स शामिल किए हैं। इसमें डिप्लोमा के साथ-साथ सर्टिफिकेट कोर्स भी शामिल हैं। इसमें से दो कोर्स एक योग और दूसरा टूरिस्ट गाइड में डिप्लोमा इक्डोल ने शुरू किया है और अब इस सत्र तीन नए कोर्स शुरू करने की तैयारी इक्डोल इस सत्र से कर रहा है। स्किल बेस्ड कोर्स की सूची में ऐसे कोर्स ही शामिल किए जा रहे हैं, जिन्हें कर छात्रों को बेहतर रोजगार मिल सके।

टीवी जर्नलिज्म के लिए इंतजार

इक्डोल में इस सत्र से छात्रों की मांग और कोर्स की डिमांड देखते हुए टीवी जर्नलिज्म कोर्स इक्डोल में शुरू किया जाना था, लेकिन इस कोर्स के लिए प्रसार भारती से एमओयू की प्रक्रिया पूरी न होने के चलते छात्रों को अभी इस कोर्स के लिए और इंतजार करना होगा। टीवी जर्नलिज्म के लिए छात्रों को अभी इंतजार करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App