इक्वाडोर-कोलंबिया भारत के साथ बढ़ाएंगे व्यापार

By: May 24th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— इक्वाडोर और कोलंबिया ने भारत के साथ दूरसंचार, बुनियादी ढांचा विकास,  हाइड्रोकार्बन, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा,  वस्त्र, ऑटोमोबाइल, खनन, रतन एवं आभूषण और गैर- पारंपरिक ऊर्जा आदि क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं खोजने पर सहमति जताई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया 16 से 19 मई तक इक्वाडोर और कोलंबिया में आधिकारिक यात्रा पर गई थीं। उन्होंने इक्वाडोर के वाणिज्य मंत्री जुआन कार्लोस कासिनीली के साथ द्विपक्षीय बैठक कर आपसी व्यापार और निवेश संबंधों पर चर्चा की। दोनों पक्षों के उद्योग प्रतिनिधियों की एक बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें वाणिज्य सचिव और जुआन कार्लोस भी शामिल हुए थे। भारत की ओर से औषधि, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटो, खनन और निर्माण, जैव ईंधन, कृषि रसायन, इस्पात और स्टील तथा कपड़ा कंपनियों एवं उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इक्वाडोर की तरफ से उनके व्यापारिक प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए। यात्रा के दौरान वाणिज्य सचिव ने संयुक्त आर्थिक और व्यापार समिति (जेईटीसीओ) की पहली बैठक की सहअध्यक्षता की।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App