ऊना का पारा 41डिग्री पार

By: May 26th, 2017 12:15 am

धूप खिलने से तीन डिग्री चढ़ा तापमान, आज भी मौसम साफ

newsशिमला  – हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी फिर से प्रचंड रूप दिखाने लगी है। तेज धूप खिलने से प्रदेश के ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर व हमीरपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऊना का पारा फिर से 41.0 डिग्री से पार हो गया है। वहीं बिलासपुर व हमीरपुर का पारा भी 38 डिग्री का आंकड़ा छूने लगा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार को भी मौसम साफ बना रहेगा, जिससे तापमान में और उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि विभाग ने राज्य में 27 से 31 मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई। भरमौर में 10.0, उदयपुर में 3.0 और केलांग में 10.0 मिलीमीटर बारिश आंकी गई। गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा और तेज धूप खिली, जिससे अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकार्ड की गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। बारिश के बाद मौसम में करवट आने से ऊना, नाहन, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर चढ़ गया है। राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 27.1, सुंदरनगर में 35.9, भुंतर में 35.0, कल्पा में 24.2, धर्मशाला में 31.8, ऊना में 41.6, नाहन में 35.6, सोलन में 32.2 और कांगड़ा में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार को भी मौसम साफ बना रहेगा। प्रदेश में 27 से 31 मई तक मौसम खराब बना रहेगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App